Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पेट्रोल 89 और डीजल 49 पैसे हुआ सस्ता, महंगाई से आम आदमी को मिलेगी राहत

पेट्रोल 89 और डीजल 49 पैसे हुआ सस्ता, महंगाई से आम आदमी को मिलेगी राहत

महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बड़ी राहत दी है। पेट्रोल की कीमतों में 89 पैसे और डीजल में 49 पैसे कटौती की घोषणा की है।

Dharmender Chaudhary
Updated : June 30, 2016 22:26 IST
Some Relief: महंगाई से आम आदमी को मिलेगी राहत, पेट्रोल 89 और डीजल 49 पैसे प्रति लीटर हुआ सस्ता
Some Relief: महंगाई से आम आदमी को मिलेगी राहत, पेट्रोल 89 और डीजल 49 पैसे प्रति लीटर हुआ सस्ता

नई दिल्ली। महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बड़ी राहत दी है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 89 पैसे और डीजल में 49 पैसे कटौती की घोषणा की है। घटी हुई कीमतें आधी रात से लागू होंगी। गौरतलब है कि तेल कंपनियां हर 15 दिनों में समिक्षा बैठक करती हैं, जिसमें अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और पेट्रोल-डीजल की कीमतों के आधार पर घरेलू बाजार में बढ़ोतरी और कटौती का फैसला लेती है।

1

तस्वीरों में देख्‍ािए क्रूड से जुड़े रोचक तथ्‍य

Facts of Crude oil

crude-fact-1    Facts of Crude oil

crude-fact-2    Facts of Crude oil

crude-fact-3 (1)  Facts of Crude oil

crude-fact-4 (1)    Facts of Crude oil

crude-fact-5    Facts of Crude oil

crude-fact-6    Facts of Crude oil

crude-fact-7 (1)IndiaTV Paisa

crude-fact-8 (1)    Facts of Crude oil

crude-fact-9    Facts of Crude oil

crude-fact-10    Facts of Crude oil

कटौती के बाद पेट्रोल डीजल की कीमत

दिल्ली में आज मध्यरात्रि से पेट्रोल का दाम 64.76 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा। अभी यह 65.65 रुपए लीटर है। इंडियन आयल कॉरपोरेशन ने यह घोषणा की। इसी तरह डीजल का दाम 55.19 रुपए लीटर से घटकर 54.70 रुपए लीटर हो जाएगा।  वहीं, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत आधी रात के बाद 67.79 रुपए, मुंबई में 69.32 रुपए और चेन्नई 64.24 रुपए प्रति लीटर मिलेगी। इससे पहले 16 जून को पेट्रोल के दाम पांच पैसे लीटर व डीजल के 1.26 रपये लीटर बढ़ाए गए थे। एक मई से चार बार की बढ़ोकरी में पेट्रोल के दाम 4.52 रुपए लीटर और डीजल के 7.72 रुपए लीटर बढ़े हैं।

2

आम आदमी को मिलेगी राहत

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती से आम आदमी को बड़ी राहत मिल सकती है। खासकर डीजल में कटौती से ट्रक और रेल भाड़े में कमी आने की उम्मीद बढ़ी है। इससे खाद्य सामान और अन्य चीजों की कीमतों में कमी आ सकती है। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय में आज ब्रेंट क्रूड की कीमत 2.51 फीसदी गिरकर 50 डॉलर के करीब आ गई है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक आने वाले दिनों में कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव देखने को मिल सकता है। इसके कारण ही तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement