नई दिल्ली: पेट्रोल के दाम को लेकर जुलाई महीने की बड़ी खबर है। तेल के दाम ने आम आदमी यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि 2 समय का भोजन खाएं या अपने दूपहिया वाहन में कही काम से जाने के लिए तेल भरवाएं। पेट्रोल डीजल दोनों के दाम ने ही देश में हाहाकार मचा रखा है। ऐसे में जुलाई के आंकड़ों की बीत करें तो इस महीने पेट्रोल के दाम 9 बार बढ़ाएं गए है। वहीं डीजल के दाम में 6 बार वृद्धि दर्ज की गई है। अगर सरकार तेल की कीमतों पर लगाम लगाने में नाकाम रही तो आगे आने वाले समय में कीमत और नई रिकॉर्ड उंचाई पर पहुंच सकती है। 22 जुलाई को पेट्रोल और डीजल की कीमतें शनिवार को संशोधन के बाद लगातार पांचवे दिन अपरिवर्तित रहीं। पिछले दो महीनों में, देश के पेट्रोल पंपों पर दरों में 11 रुपए तक की वृद्धि हुई है।
देखें पेट्रोल डीजल के आज के दाम
तेल विपणन कंपनियों ने लगातार पांचवे दिन तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। देश में आखिरी बार बीते सप्ताह शनिवार को तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई थी। ऐसे में एक बार फिर देश में तेल की कीमतें घटने की उम्मीद बढ़ गई है। इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। दूसरी ओर कच्चे तेल के बाजार से भी राहत भरी खबरें आ रही हैं। पिछले कुछ महीनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों (fuel prices) में लगातार वृद्धि से परेशान उपभोक्ताओं को अगले कुछ दिनों में कुछ राहत मिल सकती है। तेल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों में आई गिरावट का मूल्याकंन करना शुरू कर दिया है और इसके परिणामस्वरूप देश में ईंधन कीमतों पर जल्द असर दिखेगा।
बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड, जो पिछले महीने 77 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था, का भाव पिछले 15 दिनों में 10 प्रतिशत तक टूट गया है और वर्तमान में यह 68.85 डॉलर प्रति बैरल पर है। यदि अगले कुछ और दिनों तक कच्चे तेल का दाम 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे बना रहता है, तब आगे आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है। मई के बाद से पेट्रोल की कीमतों में जिस तरह बढ़ोत्तरी हुई है उससे हर आम और खास आदमी परेशान है। 42 दिनों में ही पेट्रोल 11.52 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। वहीं डीजल की कीमत भी पिछले दो महीनों में 9.14 रुपये प्रति लीटर बढ़कर राजधानी में 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गई।
अन्य शहरों में तेल के दाम
अन्य शहरों में कीमतों की बात करें तो मुंबई में आज पेट्रोल 107.83 रुपये और डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में आज पेट्रोल 102.08 रुपये और डीजल 93.02 रुपये प्रति लीटर,चेन्नई में आज पेट्रोल 102.49 रुपये और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर,बेंगलुरु में आज पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 95.26 रुपये प्रति लीटर,लखनऊ में आज पेट्रोल 98.69 रुपये और डीजल 90.26 रुपये प्रति लीटर,पटना में आज पेट्रोल 104.57 रुपये और डीजल 95.81 रुपये प्रति लीटर, जयपुर में आज पेट्रोल 108.71 रुपये और डीजल 99.02 रुपये प्रति लीटर, गुरुग्राम में आज पेट्रोल 99.46 रुपये और डीजल 90.47 रुपये प्रति लीटर, हैदराबाद में आज पेट्रोल 105.52 रुपये और डीजल 97.96 रुपये प्रति लीटर, रांची में आज पेट्रोल 96.45 रुपये और डीजल 94.84 रुपये प्रति लीटर, पुणे में आज पेट्रोल 107.10 रुपये और डीजल 95.54 रुपये प्रति लीटर है।
इन राज्यों में 100 के पार पेट्रोल
लगातार तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल, बिहार और पंजाब सहित 15 राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर चले गए। 1 मई को जहां दिल्ली में पेट्रोल 90.40 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा था। वही आज 101.84 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। इस प्रकार 78 दिनों में 11.44 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। इसी तरह, राजधानी में डीजल की कीमत भी पिछले दो महीनों में 9.14 रुपये प्रति लीटर बढ़कर राजधानी में 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गई।
CNG वाहन चालकों को भी लगा तगड़ा झटका
छह माह में दूसरी बार महानगर गैस लिमिटेड ने मुंबई और आसपास के क्षेत्रों के लिए कम्प्रेस्ड नैचुरल गैस (CNG) और घरेलू पाइप्ड नैचुरल गैस (PNG) के दाम में वृद्धि करने की घोषणा की है। सीएनजी और पीएनजी की नई कीमतें 13-14 जुलाई की मध्यरात्रि से प्रभाव में आ गई हैं। मुंबई और आसपास के इलाकों में 800,000 वाहन सीएनजी का उपयोग करते हैं। महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी के दाम में 2.58 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है। इस नई मूल्यवृद्धि के बाद सीएनजी की नई कीमत बढ़कर 51.98 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। इसके साथ ही अब इस बात का डर भी सताने लगा है कि सार्वजनिक परिवहन वाहनों के किराये में भी अब वृद्धि होगी।