नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी को देखते हुए देश की तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार कटौती कर रही हैं। रविवार को लगातार 12वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम घटे हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दिए गए भाव के मुताबिक 12 दिन में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों 1.65 रुपए और डीजल की कीमतों में 1.21 रुपए प्रति लीटर की कटौती हुई है। रविवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 24 पैसे और डीजल के दाम 18 पैसे कम हुए हैं।
लगातार हुई कटौती के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल का दाम 77 रुपए प्रति लीटर के नीचे आ गया है, रविवार को दिल्ली मे पेट्रोल का दाम 76.78 रुपए, कोलकाता में 79.44 रुपए, मुंबई में 84.61 रुपए और चेन्नई में 79.69 रुपए प्रति लीटर हो गया है। डीजल की बात करें तो दिल्ली में इसका दाम घटकर 68.10 रुपए, कोलकाता में 70.65 रुपए, मुंबई में 72.51 रुपए और चेन्नई में 71.89 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
पिछले करीब 2 हफ्ते से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों निचले स्तर पर बनी हुई है जिस वजह से तेल कंपनियों को पेट्रोल और डीजल के दाम घटाने में मदद मिली है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी कच्चे तेल का भाव घटकर 65 डॉलर और ब्रेंट क्रूड का भाव 76 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। जून के पहले हप्ते में तेल कंपनियों को रुपये में आई मजबूती से भी तेल के दाम घटाने में मदद मिली थी लेकिन शुक्रवार को रुपए में 38 पैसे की भारी गिरावट आई है, ऐसे में आगे चलकर तेल कंपनियों की तरफ से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती थम सकती है।