Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. आज भी कम हुए तेल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 79.18, डीजल 73.64 रुपये प्रति लीटर

आज भी कम हुए तेल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 79.18, डीजल 73.64 रुपये प्रति लीटर

पेट्रोल के दाम में एक दिन की स्थिरता के बाद शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। डीजल की कीमतों में भी कमी आई। इससे पहले तीन दिनों तक डीजल के भाव में स्थिरता बनी रही।

Reported by: IANS
Published : November 02, 2018 9:34 IST
आज भी कम हुए तेल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 79.18, डीजल 73.64 रुपये प्रति लीटर

आज भी कम हुए तेल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 79.18, डीजल 73.64 रुपये प्रति लीटर

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को फिर कटौती दर्ज की गई। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 79.18 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल 73.64 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 81.08 रुपये लीटर हो गया है और डीजल 75.50 रुपये प्रति लीटर। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 84.68 रुपये प्रति लीटर हो गई है और डीजल का दाम 77.18 रुपये प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमश: 82.26 रुपये प्रति लीटर और 77.85 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। 

पेट्रोल के दाम में एक दिन की स्थिरता के बाद शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। डीजल की कीमतों में भी कमी आई। इससे पहले तीन दिनों तक डीजल के भाव में स्थिरता बनी रही। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती अभी जारी रह सकती है क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार नरमी का रुख देखा जा रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड का जनवरी वायदा बीते सत्र के मुकाबले 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 72.53 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था। अमेरिकी लाइट डब्ल्यूटीआई का दिसंबर अनुबंध 0.53 फीसदी की कमजोरी के साथ 63.65 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था।

एंजेल कमोडिटी उर्जा विशेषज्ञ अनुज गुप्ता ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती के संकेत के बाद तेल की मांग कमजोर रहने से कीमतों पर दबाव पहले से ही था, लेकिन अब प्रमुख तेल उत्पादकों द्वारा तेल की आपूर्ति बढ़ाने से कीमतों पर दबाव बढ़ गया है।

पिछले करीब एक महीने में ब्रेंट क्रूड का भाव करीब 14 डॉलर फिसला है। इस बीच ईरान पर चार नवंबर से लगने वाले प्रतिबंध के कारण तेल की आपूर्ति में जो कमी आने से कीमतों में जो तेजी की उम्मीद की जा रही थी, उसकी संभावना कम हो गई है।

अमेरिकी एजेंसी इनर्जी इन्फोरमेशन एडमिनिस्ट्रेशन यानी ईआईए की रिपोर्ट के अनुसार अगस्त में वहां तेल का उत्पादन बीते सप्ताह 4.16 लाख बैरल रोजाना बढ़कर 113.46 लाख बैरल प्रति दिन हो गया। 

घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स पर चालू महीने नवंबर वायदा अनुबंध गुरुवार को 227 रुपये यानी 4.64 फीसदी लुढ़ककर 4,665 रुपये प्रति बैरल पर बंद हुआ। इससे पहले दिन के कारोबार के दौरान निचला स्तर 4,630 रुपये प्रति बैरल रहा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement