नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी। कीमतों में इस लगातार हो रही गिरावट की वजह से आम उपभोक्ता को कापी राहत मिल रही थी। लेकिन पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार 6 दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला बुधवार को थम गया। तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया, और पूरे देश में इनकी कीमतें स्थिर बनी रहीं।
इंडियन ऑइल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें मंगलवार की ही तरह क्रमश: 68.65 रुपये, 70.78 रुपये, 74.30 रुपये और 71.22 रुपये प्रति लीटर बनी रहीं। चारों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 62.66 रुपये, 64.42 रुपये, 65.56 रुपये और 66.14 रुपये प्रति लीटर बने रहे। दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत पूर्ववत क्रमश: 68.90 रुपये, 68.77 रुपये, 70.14 रुपये और 69.93 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं।
इन चारों शहरों में डीजल की कीमत क्रमश: 62.28 रुपये, 62.15 रुपये, 63.11 रुपये और 62.89 रुपये लीटर थीं। पेट्रोल के दाम चंडीगढ़, लखनऊ, पटना, भोपाल और जयपुर में भी पूर्ववत क्रमश: 64.92 रुपये, 68.77 रुपये, 72.81 रुपये, 71.67 रुपये और 69.42 रुपये प्रति दर्ज किए गए। इन पांचों नगरों में डीजल के दाम भी क्रमश: 59.67 रुपये, 62.17 रुपये, 65.92 रुपये, 63.88 रुपये और 65.02 रुपये प्रति लीटर बने रहे।