Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. थम गया कीमतों में गिरावट का सिलसिला, जानें चारों महानगरों में क्या हैं डीजल-पेट्रोल की कीमतें

थम गया कीमतों में गिरावट का सिलसिला, जानें चारों महानगरों में क्या हैं डीजल-पेट्रोल की कीमतें

पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी।

Edited by: India TV Business Desk
Published on: January 02, 2019 13:58 IST
Petrol, diesel prices remain unchanged on Wednesday | AP File- India TV Paisa

Petrol, diesel prices remain unchanged on Wednesday | AP File

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी। कीमतों में इस लगातार हो रही गिरावट की वजह से आम उपभोक्ता को कापी राहत मिल रही थी। लेकिन पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार 6 दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला बुधवार को थम गया। तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया, और पूरे देश में इनकी कीमतें स्थिर बनी रहीं।

इंडियन ऑइल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें मंगलवार की ही तरह क्रमश: 68.65 रुपये, 70.78 रुपये, 74.30 रुपये और 71.22 रुपये प्रति लीटर बनी रहीं। चारों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 62.66 रुपये, 64.42 रुपये, 65.56 रुपये और 66.14 रुपये प्रति लीटर बने रहे। दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत पूर्ववत क्रमश: 68.90 रुपये, 68.77 रुपये, 70.14 रुपये और 69.93 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं। 

इन चारों शहरों में डीजल की कीमत क्रमश: 62.28 रुपये, 62.15 रुपये, 63.11 रुपये और 62.89 रुपये लीटर थीं। पेट्रोल के दाम चंडीगढ़, लखनऊ, पटना, भोपाल और जयपुर में भी पूर्ववत क्रमश: 64.92 रुपये, 68.77 रुपये, 72.81 रुपये, 71.67 रुपये और 69.42 रुपये प्रति दर्ज किए गए। इन पांचों नगरों में डीजल के दाम भी क्रमश: 59.67 रुपये, 62.17 रुपये, 65.92 रुपये, 63.88 रुपये और 65.02 रुपये प्रति लीटर बने रहे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement