![Petrol, diesel prices reduced on 25 July 2019, Check today's rates](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
Petrol, diesel prices reduced on 25 July 2019, Check today's rates
नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने आज गुरुवार (25 जुलाई) को पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 6 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल में भी 6 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। आज दिल्ली में पेट्रोल 73.35 रुपए व डीजल 66.18 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
मुंबई में पेट्रोल 6 पैसे सस्ता होकर 78.96 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है वहीं डीजल के दाम में 7 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है। मुंबई में आज डीजल 69.36 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल और डीजल के दामों में 6 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है। यहां आज पेट्रोल 76.18 रुपए व डीजल 69.90 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में पेट्रोल और डीजल 2 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है, यहां आज पेट्रोल 75.85 रुपए व डीजल 68.29 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
वहीं राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में आज पेट्रोल 72.58 रुपए व डीजल 65.29 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है, जबकि गुरुग्राम में आज पेट्रोल 73.14 रुपए व डीजल 65.41 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
नोट- अपने शहर का भाव जानने के लिए यहां क्लिक करें
रोज सुबह 6 बजे तय होते हैं भाव
तेल की कीमतें हर रोज अंतरराष्ट्रीय बाजार के रुख के हिसाब से बदलती हैं। भारत में ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) भाव की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल रेट और डीजल रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।
बता दें कि देश में पेट्रोल और डीजल के दाम रोजाना तय किए जाते हैं क्योंकि अपने यहां तेल की कीमतों का निर्धारण के लिए डायनामिक फ्यूल प्राइसिंग मेकेनिज्म 16 जून 2017 से लागू है। इससे पहले एडमिनिस्ट्रेटिव प्राइस मेकेनिज्म के तहत पेट्रोल और डीजल की कीमतों का निर्धारण होता था जिसमें महीने के हर पखवाड़े की शुरुआत में कीमतों का निर्धारण किया जाता था।