नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। देश के चार प्रमुख महानगरों नई दिल्ली, कोलकाता में पेट्रोल 14 पैसे और डीजल 19 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है जबकि, चेन्नई में पेट्रोल 15 पैसे, डीजल 21 पैसे प्रति लीटर और मुंबई में पेट्रोल 13 पैसे व डीजल के दाम में 20 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमशः 74.88 रुपए, 77.54 रुपए, 80.53 रुपए और 77.85 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल के दाम चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 67.60 रुपए, 70.02 रुपए, 70.93 रुपए, 71.48 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल 76.20 रुपए तो डीजल 67.92 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। गाजियाबाद में पेट्रोल 76.07 रुपए तो डीजल 67.78 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, फरीदाबाद में पेट्रोल 74.59 रुपए और डीजल 66.87 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल 74.40 रुपए तो डीजल 66.68 रुपए प्रति लीटर की दर से मिल रहा है।
रोज सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें
बता दें कि रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है। अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।
एसएमएस के जरिए पता करें अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का रेट
आप घर बैठे पेट्रोल-डीजल का रेट जानना चाहते हैं तो आप 9224992249 नंबर पर एसएमएस भेजकर दाम पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना पड़ेगा। मतलब साफ है कि आप अगर दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिए पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा।
कीमत तय करने का ये है आधार
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। बता दें कि खुदरा बिकने वाले पेट्रोल और डीजल के लिए जितनी रकम का आप भुगतान करते हैं, उसमें आप 55.5 फीसदी पेट्रोल के लिए और 47.3 फीसदी डीजल के लिए आप टैक्स चुका रहे होते हैं।