Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दिवाली के बाद लगातार दूसरे दिन घटे पेट्रोल, डीजल के दाम

दिवाली के बाद लगातार दूसरे दिन घटे पेट्रोल, डीजल के दाम

दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में शुक्रवार को 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 16 पैसे प्रति लीटर की कमी आई।

Reported by: IANS
Published on: November 09, 2018 12:47 IST
दिवाली के बाद लगातार दूसरे दिन घटे पेट्रोल, डीजल के दाम- India TV Paisa

दिवाली के बाद लगातार दूसरे दिन घटे पेट्रोल, डीजल के दाम

नई दिल्ली: दिवाली के बाद शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती दर्ज की गई। दिवाली के दिन बुधवार को पेट्रोल का दाम छह दिनों तक लगातार गिरावट के बाद स्थिर रहा। डीजल के भाव में भी दिवाली से पहले पांच दिनों तक लगातार कटौती दर्ज की गई। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव अक्टूबर में करीब चार साल के उच्च स्तर तक जाने के बाद लगभग 20 फीसदी टूटा है।

ब्रेंट क्रूड का दाम अक्टूबर के पहले सप्ताह में 86 डॉलर प्रति बैरल से उपर चला गया था, जो करीब 16 डॉलर लुढ़ककर 70 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना हुआ है।

दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में शुक्रवार को 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 16 पैसे प्रति लीटर की कमी आई।

दिल्ली और कोलकाता में डीजल के भाव में 15 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई जबकि मुंबई और चेन्नई में डीजल के भाव 16 पैसे प्रति लीटर घटे।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 78.06 रुपये, 79.98 रुपये, 83.57 रुपये और 81.08 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं। चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 72.74 रुपये, 74.60 रुपये, 76.22 रुपये और 76.89 रुपये प्रति लीटर था।

उधर, घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कच्चे तेल के नवंबर वायदे में 16 रुपये की कमजोरी के साथ 4,415 रुपये प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर ब्रेंट क्रूड का जनवरी अनुबंध 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 70.78 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था। वहीं, नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई के दिसंबर अनुबंध में 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 60.64 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement