Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Petrol Price Today: पेट्रोल के बाद डीजल भी हुआ 100 के पार, जानें पूरे देश में आज क्‍या है रेट

Petrol Price Today: पेट्रोल के बाद डीजल भी हुआ 100 के पार, जानें पूरे देश में आज क्‍या है रेट

राजस्थान का श्रीगंगानगर देश का पहला जिला है, जहां पेट्रोल सबसे पहले 100 रुपये प्रति लीटर के पार हुआ था। फरवरी के मध्य में वहां पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 21, 2021 9:38 IST
 Petrol Diesel Price Today 21st June 2021
Photo:FILE PHOTO

 Petrol Diesel Price Today 21st June 2021

नई दिल्‍ली। पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर आज उपभोक्‍ताओं को राहत मिली है। सोमवार को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। इसके बावजूद आठ राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का खुदरा दाम 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर निकल गया है। महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव बीतने के बाद बीते 4 मई से अब तक डीजल का दाम 7.19 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुका है। वहीं, पेट्रोल 6.90 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

देखें देश के प्रमुख शहरों में आज किस भाव पर बिक रहा पेट्रोल और डीजल...

शहर पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली        97.22 87.97
मुंबई       103.36 95.44
कोलकाता            97.12 90.82

चेन्नई    

98.4 92.58
श्रीगंगानगर        108.37 101.12
अनूपपुर     108.01 99.04

रीवा   

107.64 98.7
इंदौर         105.5 96.74

भोपाल     

105.43 96.65

परभणी    

104.46 95.05

जयपुर  

103.88

96.99

बेंगलुरु      100.47 93.26
पटना         99.28 93.3

लखनऊ   

94.42 88.38

चंडीगढ़       

93.5 87.62

स्रोत: IOCL

श्रीगंगानगर में पेट्रोल 108.37 और डीजल 101.12 रुपये लीटर

राजस्थान का श्रीगंगानगर देश का पहला जिला है, जहां पेट्रोल सबसे पहले 100 रुपये प्रति लीटर के पार हुआ था। फरवरी के मध्य में वहां पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया था। श्रीगंगानगर में डीजल भी 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया। अब शहर में पेट्रोल 108.37 रुपये प्रति लीटर और डीजल 101.12 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।  राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर वैट की दर सबसे ऊंची है। उसके बाद मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का नंबर आता है।

ऐसे बढ़ जाता है पेट्रोल-डीजल का रेट

पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। अगर केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल का रेट लगभग 27 रुपये लीटर रहता, लेकिन चाहे केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों किसी भी कीमत पर टैक्स नहीं हटा सकती। क्योंकि राजस्व का एक बड़ा हिस्सा यहीं से आता है। इस पैसे से विकास होता है।

हर रोज बदलती हैं कीमतें

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।

ऐसे पता करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मुफ्त बिजली के साथ यहां मिल रहा है ऑफ‍िस बनाने के लिए स्‍थान, सरकार की पेशकश

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार का दावा, उसके प्रयासों से देश की जनता को मिली ये राहत

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार भाषा की दीवार तोड़ने के लिए कर रही है ये काम

यह भी पढ़ें: Good Job: देश की इन टॉप-5 कंपनियों ने बनाई नौकरी देने की बड़ी योजना, 2021-22 में होगी इतने लोगों की भर्ती

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement