नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की है। दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 10 पैसे जबकि कोलकाता में 9 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। वहीं दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में डीजल 5 पैसे जबकि चेन्नई में 6 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, देश के चार प्रमुख महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटक्रम क्रमशः 75.80 रुपए, 78.39 रुपए, 81.39 रुपए और78.76 रुपए हैं। वहीं चारों महानगरों में डीजल के दाम घटकर क्रमशः 69.06 रुपए, 71.43 रुपए, 72.42 रुपए, 72.98 रुपए प्रति लीटर हैं। अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का दाम चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।
रोज सुबह 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है। इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है।