नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में वृद्धि होने से पेट्रोल की कीमत एक साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 74.66 रुपए हो गया है, दिल्ली में पेट्रोल के दाम का का ऊंचा स्तर 25 नवंबर 2018 को था जब राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 74.84 रुपए प्रति लीटर था।
तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार (25 नवंबर) को फिर पेट्रोल की कीमत दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 12 पैसे जबकि चेन्नई में 13 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दी है, हालांकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया। पेट्रोल के दाम में लगातार चौथे दिन वृद्धि हुई है। इन चार दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 46 पैसे लीटर महंगा हो गया है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 74.66 रुपए, 77.34 रुपए, 80.32 रुपए और 77.62 रुपए प्रति लीटर हो गया है। हालांकि चारों महानगरों में डीजल के दाम बिना किसी बदलाव के क्रमश: 65.73 रुपए, 68.14 रुपए, 68.94 रुपए और 69.47 रुपए प्रति लीटर पर बनी हुई है।
उधर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल 76.02 रुपए व डीजल 66.04 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है जबकि गुरुग्राम में पेट्रोल 74.23 रुपए और डीजल 65.08 रुपए प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर बेंच मार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के भाव में इस महीने करीब तीन डॉलर प्रति बैरल की वृद्धि हुई है।
एसएमएस से पता कर सकते हैं अपने शहर का रेट
आप एसएमएस के जरिए भी पेट्रोल-डीजल के दाम चेक कर सकते हैं। बता दें कि उपभोक्ता किसी विशेष रजिस्टडर्ड नंबर पर एसएमएस भेजकर कीमत जान सकते हैं और उन्हें वर्तमान मूल्य के बारे में मैसेज के माध्यम से सूचित किया जाएगा। इंडियन ऑयल ग्राहक RSP<डीलर कोड> 92249 9 2249 को भेज सकते हैं। बीपीसीएल ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> 9223112222 पर भेजना होगा, एचपीसीएल ग्राहकों को HPPRICE<डीलर कोड> 9222201122 पर भेजना होगा।
रोज सुबह 6 बजे तय होते हैं दाम
बता दें कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की रोजाना समीक्षा होती है। पेट्रोलियम कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे नई कीमत जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी, वैट और डीजल कमीशन निहित होता है।