Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Petrol, Diesel Price 15 July 2019: दिल्ली में साढ़े सात महीने के ऊंचे स्तर पर पेट्रोल का दाम

Petrol, Diesel Price 15 July 2019: दिल्ली में साढ़े सात महीने के ऊंचे स्तर पर पेट्रोल का दाम

भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने आज सोमवार (15 जुलाई) को पेट्रोल के दाम तो बढ़ा दिए लेकिन डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।

Written by: India TV Business Desk
Updated : July 15, 2019 13:15 IST
Petrol, Diesel Price on 15 July 2019 today Petrol, Diesel rate and Petrol prices rise

Petrol, Diesel Price on 15 July 2019 today Petrol, Diesel rate and Petrol prices rise

नई दिल्ली। देश की राजधानी में पेट्रोल का दाम पिछले साढ़े सात महीने के ऊंचे स्तर पर चला गया है। दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल का भाव 73.21 रुपये प्रति लीटर हो गया, जो कि 29 नवंबर 2018 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। 29 नवंबर 2018 को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 73.24 रुपये प्रति लीटर था। तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 13 पैसे, जबकि कोलकाता में 17 पैसे और चेन्नई में 14 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। हालांकि डीजल के दाम  में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 73.21 रुपये, 75.55 रुपये, 78.82 रुपये और 76.03 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। हालांकि चारों महानगरों में डीजल के दाम भी पूर्ववत क्रमश: 66.24 रुपये, 68.31 रुपये और 69.43 रुपये और 69.96 रुपये प्रति लीटर रहे।

गौरतलब है कि इसी महीने के आरंभ में पांच जुलाई को आम बजट 2019-20 संसद में पेश करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क और सड़क व अवसंरचना उपकर में क्रमश: एक-एक रुपये की वृद्धि की घोषणा की। इस तरह कर में दो रुपये की वृद्धि की घोषणा के अगले ही दिन देशभर में पेट्रोल और डीजल के भाव में तकरीबन 2.50 रुपये का इजाफा हो गया।

मौजूदा वृद्धि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम बढ़ने के कारण हो रही है। हालांकि इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी की रिपोर्ट में अगले साल तेल की आपूर्ति मांग से ज्यादा रहने की संभावना जाहिर किए जाने के कारण कच्चे तेल के भाव में जारी तेजी पर फिलहाल ब्रेक लग गया है, लेकिन बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का दाम 66 डॉलर प्रति डॉलर के ऊपर ही बना हुआ था। 

रोज सुबह 6 बजे तय होते हैं भाव

तेल की कीमतें हर रोज अंतरराष्ट्रीय बाजार के रुख के हिसाब से बदलती हैं। भारत में ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) भाव की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल रेट और डीजल रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।

बता दें कि देश में पेट्रोल और डीजल के दाम रोजाना तय किए जाते हैं क्योंकि अपने यहां तेल की कीमतों का निर्धारण के लिए डायनामिक फ्यूल प्राइसिंग मेकेनिज्म 16 जून 2017 से लागू है। इससे पहले एडमिनिस्ट्रेटिव प्राइस मेकेनिज्म के तहत पेट्रोल और डीजल की कीमतों का निर्धारण होता था जिसमें महीने के हर पखवाड़े की शुरुआत में कीमतों का निर्धारण किया जाता था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement