नई दिल्ली। भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार (10 जुलाई) को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि कंपनियों ने एक दिन पहले दोनों वाहन ईंधनों के दाम में कटौती कर उपभोक्ताओं को राहत दिलाई थी। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने आज पेट्रोल, डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में बुधवार को पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 72.90 रुपये, 75.12 रुपये, 78.52 रुपये और 75.70 रुपये प्रति लीटर बने रहे वहीं, चारों महानगरों में डीजल के दाम पूर्ववत क्रमश: 66.49 रुपये, 68.48 रुपये और 69.69 रुपये और 70.23 रुपये प्रति लीटर बने रहे।
एक दिन पहले सोमवार को तेल विपणन कंपनियों ने डीजल के दाम दिल्ली में 10 पैसे, कोलकाता में छह पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नई में 11 पैसे प्रति लीटर घटाए थे। वहीं, पेट्रोल के भाव दिल्ली और चेन्नई में छह पैसे जबकि कोलकाता में तीन पैसे और मुंबई में पांच पैसे प्रति लीटर घट गए थे।
कच्चे तेल में तेजी
उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में फिर कच्चे तेल में तेजी लौटी है, जिससे आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत की संभावना पर विराम लग सकती है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का भाव फिर 65 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में बुधवार को एक फीसदी से ज्यादा का उछाल आया।
पिछले सप्ताह शुक्रवार को पेश आम बजट 2019-20 में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद कर और उपकर में एक-एक रुपये की वृद्धि की घोषणा किए जाने के अगले ही दिन पूरे देश में दोनों वाहन ईंधनों के दाम में तकरीबन ढाई रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो गई।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर सिंतबर डिलीवरी ब्रेंट क्रूड के अनुबंध में 1.01 फीसदी की तेजी के साथ 64.81 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 64.96 डॉलर प्रति बैरल तक उछला।
रोज सुबह 6 बजे तय होते हैं भाव
तेल की कीमतें हर रोज अंतरराष्ट्रीय बाजार के रुख के हिसाब से बदलती हैं। भारत में ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) भाव की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल रेट और डीजल रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।
बता दें कि देश में पेट्रोल और डीजल के दाम रोजाना तय किए जाते हैं क्योंकि अपने यहां तेल की कीमतों का निर्धारण के लिए डायनामिक फ्यूल प्राइसिंग मेकेनिज्म 16 जून 2017 से लागू है। इससे पहले एडमिनिस्ट्रेटिव प्राइस मेकेनिज्म के तहत पेट्रोल और डीजल की कीमतों का निर्धारण होता था जिसमें महीने के हर पखवाड़े की शुरुआत में कीमतों का निर्धारण किया जाता था।