Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार 11वें दिन राहत, लेकिन फिर भी इन शहरों में रुला रही हैं कीमतें

पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार 11वें दिन राहत, लेकिन फिर भी इन शहरों में रुला रही हैं कीमतें

दिल्ली सरकार ने फिलहाल वैट में कोई कटौती नहीं की है। लेकिन इसके पड़ौसी राज्य यूपी और हरियाणा में पेट्रोल डीजल सस्ता हो गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Nov 15, 2021 08:32 am IST, Updated : Nov 15, 2021 11:31 am IST
पेट्रोल डीजल की...- India TV Paisa

पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार 8वें दिन राहत, लेकिन फिर भी इन शहरों में रुला रही हैं कीमतें

दिवाली का त्योहार पेट्रोल और डीजल की महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों के लिए राहत की खबर लाया है। दिवाली के दिन जहां तेल की कीमतों 5 से 17 रुपये तक की कमी आ चुकी है, वहीं बीते 8 दिनों से तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन इसके बावजूद तेल की कीमतें दिल्ली वालों को रुला रही हैं। दरअसल इसका कारण दिल्ली और इससे सटे हरियाणा और उत्तर प्रदेश के शहरों में तेल की कीमतों में भारी अंतर है। 

दिल्ली सरकार ने फिलहाल वैट में कोई कटौती नहीं की है। लेकिन इसके पड़ौसी राज्य यूपी और हरियाणा में पेट्रोल डीजल सस्ता हो गया है। इससे दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 103.87 रुपये और डीजल की कीमत 86.67 रुपये है। वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल 95.51 रुपये और डीजल 87.01 रुपये में मिल रहा है। यानि कीमत में पूरे 8.46 रुपये का अंतर। वहीं हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल 95.90 रुपये का है। हालांकि डीजल पर यह अंतर ज्यादा नहीं है। नोएडा में डीजल 87.01 रुपये का है तो दिल्ली में इसके भाव 86.67 रुपये हैं।

कच्चे तेल ने दी राहत

कच्चे तेल को लेकर विदेशी बाजारों में अच्छी खबर आ रही है। अमेरिका में क्रूड इन्वेंट्री में 1 मिलियन बैरल की तेजी आई है। यूबीएस एनालिस्ट जियोवानी स्टॉनोवो का कहना है कि पिछले कुछ दिनों की मजबूती के बाद, अब क्रूड में नरमी आएगी। मौजूदा स्तर से और गिरावट आ सकती है। एक्सपर्ट्स मान रहे है कि  क्रूड की डिमांड प्री कोविड स्तर पर लौट आई है। 2022 की पहली तिमाही में मांग 2019 के स्तर से अधिक हो सकती है। ऐसे में क्रूड जनवरी महीने में 100 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को छू सकता है।

यूपी एमपी के बीच 12 रुपये का अंतर

अब बात करते हैं उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की। यहां पर पेट्रोल की कीमतों के बीच खाई बहुत बड़ी है। हम दो सीमावर्ती शहरों की बात करें तो मध्य प्रदेश के दतिया जिले में पेट्रोल जहां 107.93 रुपये का है वहीं इससे सटे झांसी में पेट्रोल 94.92 रुपये का है। यानि मात्र 15 किमी. दूरी पर आपको 12 रुपये सस्ता पेट्रोल मिल रहा है। 

बिहार और यूपी में कितना है अंतर

सीमांत राज्यों की बात करें तो उत्तर प्रदेश और बिहार में भी अंतर साफ नजर आता है। बिहार से सटे यूपी के बलिया जिले में पेट्रोल के दाम 96.06 रुपये है। वहीं सीमा के उस पार बिहार के छपरा जिले में पेट्रोल 106.58 रुपये का मिल रहा है। यानि दोनों राज्यों के बीच कीमत में 10.52 रुपये का भारी अंतर है। 

अन्य राज्यों में भी यही है हाल 

देश के बड़े महानगरों और राज्यों के बीच कीमतों को लेकर यह खाई बढ़ती ही जा रही है। राजस्थान के जयपुर में डीजल की कीमत 95.71 रुपये है, जबकि पेट्रोल 111.10 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। मुंबई में अभी डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है, जबकि पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये प्रति लीटर है। महाराष्ट्र सरकार की ओर से भी डीजल-पेट्रोल पर वैट घटाने की कोई घोषणा नहीं की गई है। चेन्नई में पेट्रोल की प्रति लीटर कीमत 101.40 रुपये है। चेन्नई में डीजल की कीमत 91.43 रुपये है तो यह दिल्ली में 86.67 रुपये प्रति लीटर पर चल रहा है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement