Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Petrol Diesel Price: नहीं थम रही पेट्रोल-डीजल की महंगाई, गुरुवार को फिर हुई जबरदस्त बढ़ोतरी

Petrol Diesel Price: नहीं थम रही पेट्रोल-डीजल की महंगाई, गुरुवार को फिर हुई जबरदस्त बढ़ोतरी

तेल की कीमतों में महंगाई को देखते हुए प्रधानमंत्री ने बुधवार को तेल कंपनियों के सीईओ से बात की है, लेकिन इसके बाद भी आज पेट्रोल डीजल में भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: October 21, 2021 8:19 IST
Petrol Diesel Price: नहीं थम रही...- India TV Paisa

Petrol Diesel Price: नहीं थम रही पेट्रोल-डीजल की महंगाई, गुरुवार को फिर हुई जबरदस्त बढ़ोतरी

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की महंगाई हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तेजी के साथ ही घरेलू बाजार में भी तेल की कीमतों में उफान आ रहा है। गुरुवार यानी 21 अक्टूबर, 2021 को तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में 35—35 पैसे की बढ़ोत्तरी कर दी है। इसके साथ ही आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 106.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.27 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। 

बता दें कि पिछले साल अप्रैल में अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल का दाम टूटकर 19 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था। वहीं अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड अब 84 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है। एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को बताया कि भारत का तेल आयात बिल 2020 में जून तिमाही 8.8 अरब डॉलर था। यह वैश्विक स्तर पर तेल के दाम में तेजी के कारण अब 24 अरब डॉलर पहुंच गया है।

जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीज़ल (रुपये/लीटर)
नई दिल्‍ली 106.54  95.27 
मुंबई  112.44  103.26
कोलकाता  107.11  98.38
चेन्‍नई  103.61  99.59
भोपाल  115.17  104.52
रांची 100.58  100.17
बेंगलुरू 110.25  101.12
पटना  110.04  101.86
चंडीगढ़ 102.54 94.99
लखनऊ  103.52 95.72
नोएडा  103.74  95.91
 
(स्रोत- IOC SMS)

प्रधानमंत्री ने की तेल कंपनियों से बात

देश में डीजल-पेट्रोल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच चुकी हैं। तमाम विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर आए दिन मोदी सरकार को घेर रही हैं। इस बीच अब मोदी सरकार हरकत में आ गई है। पीएम मोदी ने दुनिया भर की तमाम तेल कंपनियों के सीईओ के साथ बुधवार को बैठक की। माना जा रहा है कि इस बैठक से डीजल-पेट्रोल की कीमतें नीचे लाने में मदद मिलेगी। पीएम मोदी के साथ तेल कंपनियों की बैठक में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी, रूस की रोजनेफ्ट कंपनी के चेयरमैन और सीईओ डॉक्टर आइगोर सेचिन, सऊदी अरब की सऊदी अरामको के प्रेसिडेंट और सीईओ अमीन नासिर, ब्रिटेन की ब्रिटिश पेट्रोलियम के सीईओ बर्नार्ड लूनी, अमेरिका की श्मलबर्जर लिमिटेड के सीईओ ओलिवर ली पेच, यूओपी की हनीवैल के प्रेसिडेंट और सीईओ ब्रायन ग्लोवर के साथ साथ वेदांता लिमिटेड के चेयरमैन अनिल अग्रवाल समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement