Petrol Diesel Price 08 October 2021: आम लोगों को आज फिर महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। देश की प्रमुख तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार 08 अक्टूबर को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में इजाफा कर दिया है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसे और डीजल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है।
बढ़ोत्तरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल का भाव 103.54 रुपये और डीजल की कीमत 92.12 रुपये हो गई है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल का भाव 104 रुपये वहीं चेन्नई में पेट्रोल ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.54 रुपये व डीजल की कीमत 99.92 रुपये प्रति लीटर है।
2.35 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल
आपको बता दें कि 28 सितंबर से पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला शुरू हुआ था। इस बीच पिछले हफ्ते बुधवार और इस हफ्ते सोमवार को दाम स्थिर थे। इसके अलावा पिछले 11 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में 2.35 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, डीजल 3.50 रुपये तक महंगा हो गया है।
कच्चे तेल में तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें भी तेजी से बढ़ रही है। गुरुवार को ब्रेंट क्रूड 0.45 डॉलर की बढ़त के साथ 82.40 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इसके अलावा डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.57 डॉलर बढ़कर 78.87 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
आप भी पता कर सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम
इंडियन आयल ने पेट्रोल-डीजल का रेट पता करने की सुविधा दी है। आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक दिल्ली की कीमत जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें- RSP 102072 (RSP <space>Dealer Code of Petrol Pump) और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। इसी तरह, मुबंई के लिए RSP 108412, कोलकाता के लिए RSP 119941 और चेन्नई के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। ऐसा करने पर आपके मोबाइल पर ताजा रेट प्राप्त होंगे।