सोमवार को मिली राहत के बाद मंगलवार को एक बार फिर पेट्रोल डीजल की कीमतों में जोरदार इजाफा हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है और डीजल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। ताजा बढ़ोत्तरी के बाद मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल के दाम 102.39 रुपये से बढ़कर 102.64 रुपये हो गए है। वहीं, डीज़ल की कीमतें बढ़कर 91.08 रुपये हो गई है। भोपाल की बात करें तो यहां पर पेट्रोल की कीमतें 111 रुपये और डीजल 100 रुपये के पार निकल गया है।
दूसरी ओर फिलहाल तेल की कीमतों में गिरावट की संभावनाएं भी नहीं दिख रही हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़कर 7 साल के शिखर पर पहुंच गए है। ब्रेंट क्रूड के दाम 3 साल के उच्चतम स्तर 81 डॉलर प्रति बैरल पर है। वहीं, NYME क्रूड के दाम साल 2014 के बाद सबसे उच्चतम स्तर 78.17 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए है।
क्या हैं आज के रेट
दिल्ली में पेट्रोल आज 102.64 प्रति लीटर तो डीजल का रेट 91.07 प्रति लीटर हो गया है। वहीं, मुंबई में पहले ही डीजल 98 रुपये के पार बिक रहा है और पेट्रोल 108.43 रुपये प्रति लीटर पर है। कोलकाता में पेट्रोल 103.36 प्रति लीटर तो डीजल 94.17 प्रति लीटर है। जबकि, चेन्नई में पेट्रोल 100.23 रुपये व डीजल 95.59 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है।
यहां है देश में सबसे महंगा पेट्रोल
देश में सबसे महंगा पेट्रोल श्रीगंगानगर में है। यहां पेट्रोल 114.61 रुपये तो डीजल 104.96 रुपये पर पहुंच गया है। दूसरी ओर लखनऊ में पेट्रोल 99.72 रुपये प्रति लीटर तो डीजल- 91.49 रुपये प्रति लीटर है। जबकि, पटना में पेट्रोल 105.54 प्रति लीटर और डीजल 97.45 प्रति लीटर है। इंदौर में भी डीजल अब 100.11 रुपये और पेट्रोल 111.18 रुपये प्रति लीटर है। जयपुर में डीजल 100.42 रुपये और पेट्रोल 109.66 रुपये पर पहुंच गया है। चंडीगढ़ में पेट्रोल 98.77 और डीजल 90.87 रुपय में मिल रहा है।