नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार को भी बढ़ोतरी की गई है। आज सोमवार (24 जून) को पेट्रोल 7 पैसे प्रति लीटर और डीजल 6 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा हुआ है।
यह भी पढ़ें: एक आम की कीमत तुम क्या जानो! 'नूरजहां' मुटियाई का 1 आम खरीदने के लिए होने चाहिए इतने हजार रुपए
पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, बढ़ोतरी के बाद सोमवार को दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 70.05 रुपए, 72.31 रुपए, 75.75 रुपए और 72.77 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं चारों महानगरों में डीजल के भाव क्रमश: 63.90 रुपए, 65.82 रुपए, 66.99 रुपए और 67.59 रुपए प्रति लीटर बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें: iPhone vs Android: मोदी नहीं भारत का ये कद्दावर नेता ट्रंप को देता है टक्कर, रखता है ये वाला स्मार्टफोन
रोज सुबह 6 बजे तय होते हैं भाव
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) भाव की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल रेट (Petrol Rate) और डीजल रेट (Diesel Rate) तय करती हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।