Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पाकिस्तान में हाहाकार, एक झटके में पेट्रोल, डीजल, केरोसिन में रिकॉर्डतोड़ बढोत्तरी

पाकिस्तान में हाहाकार, एक झटके में पेट्रोल, डीजल, केरोसिन में रिकॉर्डतोड़ बढोत्तरी

पेट्रोल डीजल की कीमत ने भारत के बाद पाकिस्तान में भी हाहाकार मचा रखा है। पाकिस्तान में तो लोगों का महंगाई से बहुत ज्यादा बुरा हाल है। ऐसे में इमरान खान सरकार ने लोगों पर और बोझ डाल दिया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: July 16, 2021 18:13 IST
पाकिस्तान में हाहाकार, एक झटके में पेट्रोल, डीजल, केरोसिन में रिकॉर्डतोड़ बढोत्तरी- India TV Paisa
Photo:AP

पाकिस्तान में हाहाकार, एक झटके में पेट्रोल, डीजल, केरोसिन में रिकॉर्डतोड़ बढोत्तरी

नई दिल्ली: पेट्रोल डीजल की कीमत ने भारत के बाद पाकिस्तान में भी हाहाकार मचा रखा है। पाकिस्तान में तो लोगों का महंगाई से बहुत ज्यादा बुरा हाल है। ऐसे में इमरान खान सरकार ने लोगों पर और बोझ डाल दिया है। इमरान खान की पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 5.40 रुपये प्रति लीटर और हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) में 2.54 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में अब पेट्रोल की नई कीमत 118.09 रुपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत 116.5 रुपये प्रति लीटर है। इसके साथ ही मिट्टी के तेल और हल्के डीजल तेल (एलडीओ) की कीमतों में भी बढोत्तरी हुई है वहां मिट्टी का तेल 1.39 रुपये और हल्का डीजल तेल 1.27 रुपये महंगा हो गया है। बढोत्तरी के बाद केरोसिन की नई कीमत 87.14 रुपये और एलडीओ की 84.67 रुपये है।

भारत में आज क्या है दाम?

राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 101.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.87 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है। गुरुवार को तेल कंपनियों ने राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल और डीजल के दाम में क्रमश: 35 पैसे और 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी, जिससे ईंधन की दरें नई ऊंचाई पर पहुंच गईं थी। देश भर में भी ईंधन की कीमतें शुक्रवार को अपरिवर्तित रहीं, लेकिन राज्यों में स्थानीय करों के स्तर के आधार पर दरें भिन्न थीं। 1 मई को 90.40 रुपये प्रति लीटर की कीमत रेखा से शुरू होकर अब राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 101.54 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जो पिछले 77 दिनों में 11.14 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह, राजधानी में डीजल की कीमत भी पिछले दो महीनों में 9.14 रुपये प्रति लीटर बढ़कर राजधानी में 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गई।

एक साल में 21 रुपये बढ़ी कीमतें

पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि हैरान करने वाली है। पेट्रोल के दाम एक साल में 21.11 रुपये तक बढ़ चुके हैं। 12 जुलाई, 2020 को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 80.43 रुपये था। वहीं बीते चार मई से इसकी कीमतें खूब बढ़ी। इस दौरान पेट्रोल 11.22 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। 1 जून को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 94.49 रुपये प्रति लीटर था, 30 जून को रेट 98.81 रुपये रहा. जबकि डीजल 3.80 रुपये महंगा हो चुका है। 1 जून को दिल्ली में डीजल का रेट 85.38 रुपये था, 30 जून को रेट 89.18 रुपये था। इससे पहले मई की बात करें तो मई के पूरे महीने में दिल्ली में पेट्रोल के रेट 4.09 रुपये महंगा हुआ है। जबकि डीजल इस महीने 4.68 रुपये महंगा हुआ है।

CNG वाहन चालकों को भी लगा तगड़ा झटका

छह माह में दूसरी बार महानगर गैस लिमिटेड ने मुंबई और आसपास के क्षेत्रों के लिए कम्‍प्रेस्‍ड नैचुरल गैस (CNG) और घरेलू पाइप्‍ड नैचुरल गैस (PNG) के दाम में वृद्धि करने की घोषणा की है। सीएनजी और पीएनजी की नई कीमतें 13-14 जुलाई की मध्‍यरात्रि से प्रभाव में आ गई हैं। मुंबई और आसपास के इलाकों में 800,000 वाहन सीएनजी का उपयोग करते हैं। महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी के दाम में 2.58 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है। इस नई मूल्‍यवृद्धि के बाद सीएनजी की नई कीमत बढ़कर 51.98 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। इसके साथ ही अब इस बात का डर भी सताने लगा है कि सार्वजनिक परिवहन वाहनों के किराये में भी अब वृद्धि होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement