पेट्रोल डीजल के दाम आज एक बार फिर बढ़ गए हैं। इसी के साथ आज मुंबई में पेट्रोल ने शतक भी पूरा कर लिया है। आज डीजल की कीमत 28 से 30 पैसे तो वहीं पेट्रोल की कीमत भी 25 से 26 पैसे तक बढ़ी है। गुरुवार को हुई बढ़ोत्तरी के बाद मुंबई में पेट्रोल 100 रुपये से मात्र 4 पैसे पीछे था। शनिवार सुबह हुई वृद्धि के बाद यहां कीमतें 100.19 रुपये पर पहुंच गईं। आज दिल्ली में पेट्रोल का दाम 93.94 रुपये जबकि डीजल का दाम 84.89 रुपये प्रति लीटर है और मुंबई में डीजल की कीमत 92.17 रुपये प्रति लीटर है।
अन्य शहरों की बात करें तो आज कोलकाता में डीजल 87.74 रुपये और पेट्रोल 93.97 रुपये पर था। वहीं चेन्नई में डीजल की कीमत 89.65 रुपये और पेट्रोल 95.51 रुपये पर था। बता दें कि इसी महीने खत्म हुए 5 राज्यों के चुनावों के बाद से लगातार तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो रही है। चुनाव के बाद ठहर-ठहर कर पेट्रोल 3.58 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। वहीं चुनाव बीतने के बाद अब रूक-रूक कर डीजल का दाम 4.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
चुनाव के चलते ठहरे थे दाम
बीते मार्च से देश के 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव की हलचल थी। जिसके चलते कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े थे। हालांकि, इस बीच कच्चा तेल सस्ता होने के बाद चार किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं। इससे पेट्रोल 77 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था। सरकारी तेल कंपनियों ने अंतिम बार 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। हालांकि बीते मार्च-अप्रैल के दौरान डीजल के दाम में ठहर ठहर कर चार दिन 77 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई।
इंडियन आयल ने पेट्रोल-डीजल का रेट पता करने की सुविधा दी है। आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक दिल्ली की कीमत जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें- RSP 102072 (RSP <space>Dealer Code of Petrol Pump) और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। इसी तरह, मुबंई के लिए RSP 108412, कोलकाता के लिए RSP 119941 और चेन्नई के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। ऐसा करने पर आपके मोबाइल पर ताजा रेट प्राप्त होंगे।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्शन