देहरादून। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला कार्बन सेस खत्म कर दिया गया है। इस सेस के खत्म होने से यहां मंगलवार से पेट्रोल और डीजल पहले की तुलना में सस्ता हो गया है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में 11 मई को कैबिनेट की बैठक में पेट्रोलियम पदार्थों पर कार्बन सेस खत्म करने का निर्णय लिया गया था। कार्बन सेस की वजह से उत्तराखंड सरकार को राजस्व का बहुत अधिक नुकसान हो रहा था, क्योंकि अधिकांश वाहन पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से पेट्रोल और डीजल खरीद रहे हैं, क्योंकि वहां पेट्रोल-डीजल सस्ता है।
उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि कार्बन सेस से सरकारी खजाने में 24 करोड़ रुपए की आमदनी हो रही थी, लेकिन इससे पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर प्रतिकूल असर भी पड़ रहा था। अधिकारी ने बताया कि कार्बन सेस खत्म करने के निर्णय से अब राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतें उत्तर प्रदेश के बराबर हो गई हैं। अधिकारी ने कहा कि इस कदम से ईंधन की आपूर्ति बढ़ेगी, जिससे राज्य के खजाने में सालाना 60 करोड़ रुपए का राजस्व बढ़ेगा।