नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार गिरावट का सिलसिला बिना रुकावट के जारी है। गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल 73 रुपए के करीब पहुंच गया। अप्रैल के बाद यह पहला मौका है जब पेट्रोल की कीमतें इतनी नीचे आई है। बताया जा रहा है कि पेट्रोल का भाव 8 माह पूर्व के स्तर पर पहुंच चुका है। इस साल की शुरुआत से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी से वृद्धि देखी गई लेकिन पिछले छह हफ्तों से इसकी कीमतों का गिरना जारी है, जिसके बाद अब यह 74 रुपए से नीचे आ गईं हैं।
सार्वजनिक तेल कंपनियों की अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल के भाव 33 पैसे और डीजल के भाव में 36 पैसे की कटौती हुई है। दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल का भाव 73.24 रुपए, मुंबई में 78.8 रुपए, चेन्नई में 76.01 रुपए और कोलकाता में 75.24 रुपए प्रति लीटर हो गया।
दूसरी तरफ दिल्ली में डीजल का भाव 68.13 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 71.33 रुपए, चेन्नई में 71.95 रुपए और कोलकाता में 69.98 रुपए हो गया। पिछले 6 हफ्ते में पेट्रोल के भाव में 10 रुपए और डीजल के भाव में 7 रुपए की कटौती हो चुकी है।
इससे पहले बुधवार को पेट्रोल की कीमत 50 पैसे और डीजल की कीमत में 40 पैसे की गिरावट दर्ज की गई थी। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 18 अक्टूबर से लगातार कटौती हो रही है। इससे पहले अक्टूबर में दिल्ली में पेट्रोल के दाम एक समय 84 रुपए प्रति लीटर की ऊंचाई पर पहुंच गए थे, जबकि मुंबई में यह 91.34 रुपए लीटर तक हो गए थे। तब दिल्ली में डीजल का दाम 75.45 रुपए और मुंबई में 80.10 रुपए लीटर हो गया था।