Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. त्रिपुरा में 300 रुपए लीटर बिक रह है पेट्रोल, बारिश से सभी रास्‍ते हुए बंद

त्रिपुरा में 300 रुपए लीटर बिक रह है पेट्रोल, बारिश से सभी रास्‍ते हुए बंद

त्रिपुरा में लगातार हो रही बारिश की वजह से राजमार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, जिसकी वजह से यहां आवश्‍यक वस्‍तुओं की आपूर्ति ठप पड़ गई है।

Abhishek Shrivastava
Updated : July 30, 2016 13:04 IST
त्रिपुरा में बिक रहा है पेट्रोल 300 रुपए और डीजल 150 रुपए लीटर, बारिश से आपूर्ति हुई ठप
त्रिपुरा में बिक रहा है पेट्रोल 300 रुपए और डीजल 150 रुपए लीटर, बारिश से आपूर्ति हुई ठप

अगरतला। त्रिपुरा में लगातार हो रही बारिश की वजह से राजमार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, जिसकी वजह से यहां आवश्‍यक वस्‍तुओं की आपूर्ति ठप पड़ गई है। पर्याप्‍त आपूर्ति न होने की वजह से इनकी कीमतें आसमान पर पहुंच गई हैं। इसके विरोध में शुक्रवार को सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन किया।

असम-त्रिपुरा नेशनल हाइवे के बंद होने की वजह से पेट्रोल की कीमत यहां 300 रुपए प्रति लीटर और डीजल 150 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। यह हाईवे पिछले कई महीनों से टूटा पड़ा है और लगातार हो रही बारिश की वजह से मरम्‍मत का काम रुक गया है। हाईवे का अधिकांश हिस्‍सा मिट्टी और कीचड़ से भरा पड़ा है। आवश्‍यक सामग्रियों से लदे ट्रक हाईवे पर फंसे हुए हैं।

असम सरकार ने वापस ली LPG पर सब्सिडी, वैट बढ़ने से महंगे हुए पेट्रोल और डीजल

अगरतला में प्रदर्शनकारियों ने पेट्रोल पंप के सामने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और कई सड़कों को जाम कर दिया। बहुत से स्‍कूलों को जबरन तीन दिन की छुट्टी करनी पड़ी क्‍योंकि बसों के लिए ईंधन उपलब्‍ध नहीं है। त्रिपुरा सरकार ने ईंधन के लिए ऑड-ईवन सिस्‍टम को लागू किया है ताकि स्थिति से निपटा जा सके।

तस्‍वीरों में देखिए क्रूड ऑयल से जुड़े फैक्‍ट्स

Facts of Crude oil

crude-fact-1    Facts of Crude oil

crude-fact-2    Facts of Crude oil

crude-fact-3 (1)  Facts of Crude oil

crude-fact-4 (1)    Facts of Crude oil

crude-fact-5    Facts of Crude oil

crude-fact-6    Facts of Crude oil

crude-fact-7 (1)IndiaTV Paisa

crude-fact-8 (1)    Facts of Crude oil

crude-fact-9    Facts of Crude oil

crude-fact-10    Facts of Crude oil

नागरिक आपूर्ति मंत्री भानू लाल शाह ने विश्‍वास दिलाया कि स्थिति में सुधार होगा। उन्‍होंने कहा कि 180 ट्रक त्रिपुरा में आ चुके हैं, इसमें से 20 में पेट्रोल और 15 में डीजल है। हमनें आईओसी से कहा है कि वह प्रतिदिन कम से कम 100 ट्रक ईंधन के भेजे। शाह ने आरोप लगाया कि केंद्र और असम में भाजपा सरकार जानबूझकर त्रिपुरा में ऐसे हालात पैदा कर रही है। तृणमूल कांग्रेस ने राज्‍य सरकार को रोड संपर्क जल्‍द बहाल करने के लिए मिलिट्री इंजीनियरिंग डिविजन की मदद लेने को कहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement