Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 15 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल हो सकता है 3 रुपए तक महंगा, क्रूड ऑयल के दाम बढ़ने का असर

15 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल हो सकता है 3 रुपए तक महंगा, क्रूड ऑयल के दाम बढ़ने का असर

15 दिसंबर को HPCL, BPCL और IOC पेट्रोल-डीजल के दाम 3 रुपए तक बढ़ा सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले 15 दिन में क्रूड ऑयल के दाम 15 फीसदी बढ़ गए हैं।

Ankit Tyagi
Updated on: December 15, 2016 7:39 IST
Exclusive: आज पेट्रोल और डीजल हो सकता है 3 रुपए तक महंगा, क्रूड ऑयल के दाम बढ़ने का असर- India TV Paisa
Exclusive: आज पेट्रोल और डीजल हो सकता है 3 रुपए तक महंगा, क्रूड ऑयल के दाम बढ़ने का असर

नई दिल्ली। 15 दिसंबर को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां IOC, HPCL और BPCL अपनी समीक्षा बैठक में पेट्रोल–डीजल के दाम 3 रुपए तक बढ़ा सकती हैं। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले 15 दिनों में क्रूड ऑयल (कच्चा तेल) के दाम 15 फीसदी चढ़ चुके हैं। इसीलिए माना जा रहा है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। आपको बता दें कि सन 2001 के बाद तेल उत्पादक देशों के संगठन OPEC के सदस्यों के बीच पहली बार क्रूड ऑयल के प्रोडक्‍शन को घटाने पर सहमति बनी है।

पेट्रोल और डीजल होगा 3 रुपए तक महंगा!

  • एनर्जी एक्सपर्ट नरेन्द्र तनेजा ने paisa.khabarindiatv.com को एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल महंगा होने और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में कमजोरी के चलते पेट्रोल और डीजल में बढ़ोतरी होना तय है।
  • इस बार 15 दिसंबर को होने वाली समीक्षा बैठक में पेट्रोल और डीजल के दाम 3 रुपए तक बढ़ाने पर फैसला हो सकता है।

तस्वीरों में देखिए इंडियन ऑयल से जुड़े रोचक तथ्य

IOC

3 (78)IndiaTV Paisa

2 (79)IndiaTV Paisa

1 (86)IndiaTV Paisa

4 (77)IndiaTV Paisa

5 (73)IndiaTV Paisa

क्यों महंगा होगा पेट्रोल और डीजल

  • हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (एचपीसीएल) के चेयरमैन मुकेश सुराना ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्‍यू में कहा है कि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के महंगा होने के बाद सभी ऑयल कंपनियों को फ्यूल की कीमत बढ़ानी पड़ेगी।
  • सुराना ने कहा, फ्यूचर में क्रूड की कीमतें कितनी बढ़ सकती हैं और दूसरे पहलुओं को ध्यान में रखकर यह बढ़ोतरी की जाएगी। मैं यह नहीं बता सकता कि दाम में कितनी बढ़ोतरी होगी।

भारतीय सेना से 25 साल बाद हो रही है मारुति जिप्‍सी की विदाई, बड़ी संख्‍या में होगी टाटा सफारी स्‍टॉर्म की नियुक्ति

सस्ते क्रूड से भारत को होता है बड़ा फायदा

  • भारत अपनी जरूरत का 80 फीसदी क्रूड ऑयल इंपोर्ट करता है।
  • जून 2014 में क्रूड ऑयल की कीमत 115 डॉलर प्रति बैरल थी, जो इस साल फरवरी में 30 डॉलर रह गई थी।
  • क्रूड ऑयल के दाम में गिरावट से भारत को काफी फायदा हुआ है।
  • इसकी कम कीमत से उसे महंगाई और करेंट अकाउंट डेफिसिट को कंट्रोल में रखने में मदद मिली है।

यह भी पढ़ें : नए साल में अपने वाहनों के दाम में तीन फीसदी तक का इजाफा करेगी टोयोटा

क्रूड क्यों हो रहा है महंगा

  • पिछले महीने ओपेक और रूस जैसे नॉन-ओपेक देशों के बीच क्रूड ऑयल का प्रोडक्‍शन घटाने पर सहमति बनी थी।
  • उसके बाद से क्रूड ऑयल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं।
  • क्रूड ऑयल की भारतीय बास्केट का दाम सोमवार को 3,677.60 रुपए यानी 54.42 डॉलर प्रति बैरल हो गया था।
  • पिछले 15 दिनों में यह अधिकतर समय 51 डॉलर से ऊपर बना रहा है, जबकि नवंबर में इसकी औसत कीमत 44.46 डॉलर थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement