Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पेट्रोल हुआ 2.58 रुपये और डीजल 2.26 रुपये हुआ महंगा, रसोई गैस के दाम भी 21 रुपए बढ़े

पेट्रोल हुआ 2.58 रुपये और डीजल 2.26 रुपये हुआ महंगा, रसोई गैस के दाम भी 21 रुपए बढ़े

रात से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जोरदार बढ़ोत्‍तरी कर दी है। पेट्रोल की कीमत में 2.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 2.26 रुपये की बढ़ोतरी की गई।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: June 01, 2016 11:17 IST
नई दिल्ली। जून का महीना आपके लिए महंगाई की जबर्दस्‍त मार लेकर आ रहा है। तेल कंपनियों ने मंगलवार 31 मई की रात से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जोरदार बढ़ोत्‍तरी कर दी है। पेट्रोल की कीमत में मंगलवार को 2.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 2.26 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। मई में पेट्रोल-डीजल की कीमत में दूसरी बार यह बढ़ोतरी की गई। नई कीमतें आधी रात से लागू हो चुकी है। दूसरी ओर बिना सब्सिडी की रसोई गैस की कीमतें भी 21 रुपए बढ़ गई हैं। इसके अलावा हवाई जहाज का र्इंधन एटीएफ भी 9.2 फीसदी महंगा हो गया है।

इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय पेट्रोल एवं डीजल उत्पाद के मौजूदा स्तर और रुपया-डॉलर विनिमय दर में बढ़ोतरी का असर पेट्रोल और डीजल की कीमत पर हुआ है। इसका प्रभाव उपभोक्ताओं पर भी पड़ रहा है।’’

No

तस्वीरों में देखिए क्रूड से जुड़े फैक्ट्स

Crude oil

crude-fact-1Crude oil

crude-fact-1IndiaTV Paisa

crude-fact-2IndiaTV Paisa

crude-fact-2Crude oil

crude-fact-3Crude oil

crude-fact-3IndiaTV Paisa

crude-fact-4IndiaTV Paisa

crude-fact-4Crude oil

crude-fact-5Crude oil

crude-fact-5IndiaTV Paisa

crude-fact-6Crude oil

crude-fact-6IndiaTV Paisa

crude-fact-7Crude oil

crude-fact-7IndiaTV Paisa

crude-fact-8 (1)Crude oil

crude-fact-9IndiaTV Paisa

crude-fact-9Crude oil

crude-fact-10IndiaTV Paisa

crude-fact-10Crude oil

एक महीने में दो बार बढ़ी कीमतें

मई के महीने में यह दूसरी बार है जब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है। बढ़ोत्‍तरी के साथ ही दिल्ली में पेट्रोल अब 65.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 53.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इससे पहले पिछली 17 मई को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी।

रसोई गैस सिलेंडर भी महंगा

तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस के सिलेंडरों की कीमत भी बढ़ा दी है। दिल्‍ली में अब इंडेन गैस की कीमत 527.50 रुपए से बढ़कर 548.50 रुपए हो गई है। एक महीने में यह रसोई गैस की कीमतों में 39 रुपए की बढ़ोत्‍तरी हुई है।

आज से बढ़ गया सर्विस टैक्‍स और बैंक वसूलेंगे एक्‍स्‍ट्रा सर्विस चार्ज

1 जून से बैंक वसूलेंगे एक्‍स्‍ट्रा सर्विस चार्ज

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement