Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पेट्रोल और डीजल कीमतों में आगे नरमी की उम्मीद, 2 हफ्ते में 14% सस्ता हुआ क्रूड

पेट्रोल और डीजल कीमतों में आगे नरमी की उम्मीद, 2 हफ्ते में 14% सस्ता हुआ क्रूड

अगर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट बनी रहती है तो तेल की खुदरा कीमतों में राहत की संभावना बढ़ेगी। ब्रेंट क्रूड फिलहाल 40 डॉलर प्रति बैरल से नीचे के स्तर पर आ गया है। वहीं WTI 38 डॉलर प्रति बैरल से नीचे है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 13, 2020 18:24 IST
2 हफ्ते में कच्चे तेल...
Photo:GOOGLE

2 हफ्ते में कच्चे तेल की कीमत 14 फीसदी घटी

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में एक दिन की कटौती के बाद रविवार को तेल कंपनियों ने कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन कच्चे तेल में हालिया गिरावट के बाद पेट्रोल और डीजल कीमतों में और नरमी की संभावना बनी हुई है। सितंबर महीने में अब तक कच्चे तेल के भाव में 14 फीसदी की गिरावट रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते सप्ताह बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 40 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बंद हुआ। वहीं अमेरिकी क्रूड डब्ल्यूटीआई भी 37 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। कच्चे तेल के दाम में बीते करीब दो सप्ताह के दौरान छह डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा की नरमी आई है। जानकार बताते हैं कि बीते दो सप्ताह के दौरान कच्चे तेल के दाम में आई नरमी से पेट्रोल और डीजल के दाम घटने के आसार हैं लेकिन ज्यादा कटौती की उम्मीद तभी की जा सकती है जबकि आगे भी कच्चे तेल में नरमी का रुख बना रहे।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बिना किसी बदलाव के क्रमश: 81.86 रुपये, 83.36 रुपये, 88.51 रुपये और 84.85 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई हैं। डीजल की कीमतें भी चारों महानगरों में क्रमश: 72.93 रुपये, 76.43 रुपये, 79.45 रुपये और 78.26 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई हैं।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटर कांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड का नवंबर डिलीवरी अनुबंध शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले 0.65 फीसदी की कमजोरी के साथ 39.80 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) का अक्टूबर डिलीवरी वायदा अनुबंध पिछले सत्र के मुकाबले 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 37.38 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement