पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का सिलसिला मंगलवार को लगातार छठवें दिन भी जारी रहा। आज भी पेट्रोल की कीमतों में 10 पैसे की कटौती हुई वहीं डीजल 7 पैसे सस्ता हो गया। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछली बार 16 अक्टूबर को बढ़ोत्तरी हुई थी। 17 अक्टूबर को दाम स्थिर रहे वहीं इसे बाद से रोज दाम घट रहे हैं। 16 अक्टूबर के मुकाबले आज तक पेट्रोल 1.49 रुपए सस्ता हो चुका है। वहीं डीजल 84 पैसे सस्ता हो चुका है।
ऑइल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा मंगलवार को जारी कीमतों के अनुसार आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 10 पैसे सस्ता हुआ है। इस कटौती के बाद पेट्रोल की कीमत आज 81.34 रुपए प्रति लीटर हो गईं। वहीं डीजल 7 पैसे की कटौती के बाद 74.85 रुपए पर आ गया।
आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो 10 पैसे की कटौती के बाद यहां पेट्रोल की कीमत घटकर 86.81 रुपए प्रति लीटर रह गई। दूसरी ओर डीजल में यहां 8 पैसे की कटौती देखी गई। जिसके बाद यहां 1 लीटर डीजल की कीमत 78.46 रुपए दर्ज की गई।