Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 20 दिन में डीजल 10.80 रुपए और पेट्रोल 8.87 रुपए प्रति लीटर महंगे हुए, आज फिर बढ़े हैं दाम

20 दिन में डीजल 10.80 रुपए और पेट्रोल 8.87 रुपए प्रति लीटर महंगे हुए, आज फिर बढ़े हैं दाम

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज लगातार 20वें दिन बढ़ोतरी देखने को मिली है और 20 दिन में डीजल की कीमतों में 10.80 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: June 26, 2020 9:13 IST
Petrol and diesel prices at Rs 80.13/litre and Rs 80.19/litre  respectively in Delhi - India TV Paisa
Photo:GOOGLE

Petrol and diesel prices at Rs 80.13/litre and Rs 80.19/litre  respectively in Delhi

नई दिल्‍ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम अब 80 रुपए प्रति लीटर को पार कर गए हैं। पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 21 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। डीजल की कीमतों में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। यह लगातार 20वां दिन है, जब ईंधन की कीमतों में वृद्धि की गई है। इससे पहले गुरुवार को डीजल की कीमतों में 14 पैसे प्रति लीटर और पेट्रोल के दाम 16 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए थे।

पिछले 20 दिनों की बढ़ोतरी के बाद डीजल की कीमत 10.80 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है। इसी तरह पेट्रोल के दाम 8.87 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है। पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य को लेकर अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल का दाम 79.92 से बढ़कर 80.13 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह डीजल की कीमत 80.02 रुपए से बढ़कर 80.19 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

बुधवार को पहली बार दिल्ली में डीजल का दाम पेट्रोल से अधिक हुआ था। मूल्यवर्धित कर (वैट) की वजह से विभिन्न राज्यों में वाहन ईंधन के दाम अलग-अलग होते हैं। हालांकि, सिर्फ दिल्ली में ही डीजल का दाम पेट्रोल से अधिक है। राज्य सरकार ने पिछले महीने इसपर बिक्रीकर या वैट में बड़ी वृद्धि की थी। उल्ल्लेखनीय है कि सात जून से पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने गुरुवार तक लगातार 20 दिन डीजल कीमतों में बढ़ोतरी की है। इससे पहले 82 दिन तक कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी। 20 दिन में डीजल कीमतों में 10.80 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। वहीं 19 बार में पेट्रोल के दाम 8.87 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement