नई दिल्ली। कच्चे तेल में नरमी की वजह से रविवार का दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़त के लिहाज से राहत भरा रहा। कोरोना संकट से रिकवरी पर दबाव के बीच आज लगातार 12वें दिन तेल की कीमतें स्थिर रही हैं। हालांकि इसके साथ ये उम्मीद भी बन गई हैं कि अगर क्रूड में इसी तरह नरमी जारी रही तो वो दिन अब दूर नहीं है जब तेल कीमतों में कटौती भी देखने को मिलेगी।
जानिए क्या है आपके शहर में तेल की कीमतें
दिल्ली में आज यानि 11 अप्रैल को पेट्रोल की कीमत 90.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 80.87 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बनी हुई है।
मुंबई में 11 अप्रैल को पेट्रोल 96.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बने हुए हैं।
कोलकाता में आज पेट्रोल के दाम 90.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 83.75 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर स्थिर हैं।
चेन्नई में भी आज पेट्रोल के दाम 92.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 85.88 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बने हुए हैं।
इसी तरह बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 93.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 85.75 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर स्थिर हैं।
शहर पेट्रोल (रुपये प्रति लीटर) डीजल (रुपये प्रति लीटर)
लखनऊ 88.68 81.08
भोपाल 98.58 89.13
जयपुर 96.94 89.35
चंडीगढ़ 87.14 80.57
पटना 92.89 86.12
शिलांग 86.95 80.25
श्रीनगर 93.76 84.40
देहरादून 89.43 81.52
भुवनेश्वर 91.28 88.13
अहमदाबाद 87.72 87.11
रांची 88.07 85.50
शिमला 88.45 80.29
क्यों हो सकती है आगे कीमतों में कटौती
विदेशी बाजारों में क्रूड की कीमतें में गिरावट देखने को मिल रही है। ब्रेंट क्रूड 17 मार्च के बाद से 65 डॉलर प्रति बैरल से नीचे चल रहा है। फिलहाल कीमतें 63 डॉलर प्रति बैरल के स्तर से नीचे आ गई है। इससे पहले तेल कीमतें में कटौती तब हुई थी जब क्रूड 61 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया था। कीमतों में गिरावट तेल उत्पादक देश के द्वारा कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने के फैसले के बाद देखने को मिली है। ओपेक देशों ने कहा है कि मई और जून में 3.5 लाख बैरल प्रति दिन तक उत्पादन बढ़ाएंगे। इसके बाद जुलाई 4 लाख बैरल प्रति दिन तक उत्पादन बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा सऊदी अरब भी अपने स्तर प्रतिदिन 10 लाख बैरल प्रति दिन तक उत्पादन बढ़ाएगा।
यह भी पढ़ें: आधार का हुआ है गलत इस्तेमाल? इस आसान तरीके से करें चेक
यह भी पढ़ें: गांवों में खत्म होंगे जमीनी विवाद, 24 अप्रैल से देश भर में शुरू होगी स्वामित्व योजना