Sunday, September 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत, जानिए आज क्या हैं भाव

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत, जानिए आज क्या हैं भाव

फरवरी के महीने में कुल 14 दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े थे, वहीं इस दौरान एक बार भी कीमतो में कटौती नहीं की गई। इस दौरान पेट्रोल की कीमत में 3.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 4 रुपये की बढ़त देखने को मिल चुकी है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: March 01, 2021 9:59 IST
पेट्रोल और डीजल कीमत...- India TV Paisa
Photo:PTI

पेट्रोल और डीजल कीमत में राहत

नई दिल्ली। पेट्रोल और ईंधन कीमतों में आज लगातार दूसरे दिन कोई बढ़त देखने को नहीं मिली है। हालांकि कच्चे तेल की कीमतों का दबाव लगातार बना हुआ है। इससे पहले शनिवार को कीमतों में बढ़त देखने को मिली थी।  कीमतों में तेजी कच्चे तेल में बढ़त और सरकार के द्वारा लगाए गए टैक्स की वजह से है। कोरोना संकट की वजह से घटती आय के बीच सरकार के पास टैक्स को घटाने के विकल्प सीमित है। हालांकि सरकार ने संकेत दिए हैं कि एक महीने में कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है।

जानिए क्या है आपके शहर में तेल की कीमतें

दिल्ली में आज यानि 1 मार्च को पेट्रोल की कीमत 91.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 81.47 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बनी हुई है।

मुंबई में पहली मार्च को पेट्रोल 97.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.60 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बने हुए हैं। 

कोलकाता में आज पेट्रोल के दाम 91.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 84.35 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर हैं।

चेन्नई में भी आज पेट्रोल के दाम 93.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.45 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर हैं।   

इसी तरह बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 94.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.37 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए हैं।   

 

शहर      पेट्रोल (रुपये प्रति लीटर)      डीजल (रुपये प्रति लीटर)

लखनऊ    89.15                      81.66

भोपाल     99.21                      89.76

जयपुर     97.72                       89.98

चंडीगढ़     87.73                       81.17

पटना       93.48                      86.73

शिलांग      87.33                       80.68

श्रीनगर       94.34                     84.99

देहरादून      89.89                       82.12

भुवनेश्वर      91.90                    88.79

अहमदाबाद    88.31                     87.74

रांची         88.54                     86.12

शिमला       88.87                     80.70

 

कीमतों में कितना हुआ बदलाव

फरवरी के महीने में कुल 14 दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े थे, वहीं इस दौरान एक बार भी कीमतो में कटौती नहीं की गई। इस दौरान पेट्रोल की कीमत में 3.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 4 रुपये की बढ़त देखने को मिल चुकी है। हालांकि सरकार ने संकेत दिए हैं कि अप्रैल से तेल की कीमतों मे गिरावट आ सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement