Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पेट्रोल, डीजल कीमतों में बढ़त जारी, जानिए आपके शहर में आज क्या हैं तेल के भाव

पेट्रोल, डीजल कीमतों में बढ़त जारी, जानिए आपके शहर में आज क्या हैं तेल के भाव

दिल्ली में 1 जनवरी से अब तक पेट्रोल और डीजल में 4 रुपये से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल चुकी है। वहीं लगातार 7 दिन से कीमतों में बढ़त का रुख है। पिछले एक साल में पेट्रोल 20 रुपये और डीजल 15 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो चुका है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : February 15, 2021 8:46 IST
फिर बढ़ीं पेट्रोल...
Photo:PTI

फिर बढ़ीं पेट्रोल डीजल की कीमतें

नई दिल्ली। पेट्रोल और ईंधन कीमतों में आज लगातार सातवें दिन बढ़त देखने को मिली है। पेट्रोल की कीमतों में आज 25 पैसे तक और डीजल की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़त देखने को मिली है। विदेशी बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त जारी है। जिसका असर कीमतों पर देखने को मिल रहा है।

 

जानिए क्या है आपके शहर में तेल की कीमतें

दिल्ली में आज यानि 15 फरवरी को पेट्रोल की कीमत 88.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 79.35 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गई है। रविवार को पेट्रोल की कीमत 88.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 79.06 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर थी।

मुंबई में 15 फरवरी को पेट्रोल 95.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.34 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गई। रविवार को पेट्रोल 95.21 के स्तर पर और डीजल 86.04 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर था।   

कोलकाता में आज पेट्रोल के दाम बढ़त के साथ 90.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 82.94 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए हैं।

चेन्नई में भी आज पेट्रोल के दाम 91.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 84.44 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए हैं।   

इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल-डीजल कीमतों में बदलाव हुआ है। बेंगलुरू में पेट्रोल के दाम 91.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 84.12 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए हैं।   

 

यह भी पढ़ें: FASTag हुआ अनिवार्य, जिनके पास नहीं है उन्हें देना होगा दोगुना जुर्माना

शहर      पेट्रोल (रुपये प्रति लीटर)      डीजल (रुपये प्रति लीटर)

लखनऊ    87.47                      79.53

भोपाल     96.96                      87.51

जयपुर     95.44                       87.69

चंडीगढ़     85.64                       79.06

पटना       91.38                      84.57

शिलांग      90.95                       83.85

श्रीनगर       92.26                     82.89

देहरादून      88.22                       79.99

भुवनेश्वर      89.69                    86.47

अहमदाबाद    86.20                     85.45

रांची         86.86                     83.91

शिमला      86.78                    78.63

कीमतों में कितना हुआ बदलाव

दिल्ली में 1 जनवरी से अब तक पेट्रोल और डीजल में 4 रुपये से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल चुकी है। नए साल में अब तक कीमतों में 15 बार से ज्यादा बढ़त देखने को मिल चुकी है।  वहीं पिछले एक साल में पेट्रोल 20 रुपये और डीजल 15 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो चुका है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement