पेट्रोल की कीमतों ने साल के आखिरी दिन भी आम लोगों को बड़ी राहत दी है। पेट्रोल के दाम सोमवार को 20 पैसे टूटकर 2018 के सबसे निचलते स्तर पर आ गए। वहीं डीजल के दाम में भी करीब 9 महीने के सबसे न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। सोमवार को डीजल की कीमतों में भी 23 पैसे सस्ता हो गया।
पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा सोमवार सुबह 6 बजे जारी कीमतों के मुताबिक पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 68.84 रुपए प्रति लीटर दर्ज की गई। रविवार की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल 69.04 थीं। वहीं डीजल की कीमतों की बात करें तो यह भी करीब 9 महीने के बाद 63 रुपए से कम हो गई हैं। दिल्ली में आज डीजल की कीमतें 62.86 रुपए दर्ज की गई हैं, रविवार को डीजल की कीमत 63.09 थी।
वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत मिली है। पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा जारी कीमत के मुताबिक सोमवार को मुंबई में पेट्रोल के लिए आपको प्रति लीटर 74.47 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं डीजल की कीमतें यहां पर घटकर 65.76 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं।
सिर्फ एक दिन को छोड़कर पेट्रोल की कीमतों में 18 अक्टूबर से लगातार गिरावट जारी है और अब ये 2018 के सबसे निम्न स्तर पर आ गया है। डीजल मार्च के बाद निम्नतम स्तर पर है। पेट्रोल 18 अक्टूबर से लेकर अब तक 13.79 रुपये सस्ता हुआ जबकि इन ढाई महीनों में डीजल 12.06 रुपये गिरा है।
चार अक्टूबर को पेट्रोल दिल्ली में 84 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 91.34 रुपये प्रति लीटर के सर्वाधिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। इस दौरान, दिल्ली में डीजल 75.45 रुपये लीटर और मुंबई में 80.10 रुपये लीटर के उच्चतम स्तर पर था। ईंधन के दाम 16 अगस्त से बढ़ना शुरू हुये थे। 16 अगस्त से चार अक्टूबर के बीच पेट्रोल 6.86 रुपये जबकि डीजल 6.73 रुपये बढ़ा था।