नई दिल्ली। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में ऑयल एंड गैस रेगूलेटरी अथॉरिटी (OGRA) ने देश में पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में 6 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी करने की सिफारिश की है। इस संबंध में एक अधिसूचना पेट्रोलियम डिविजन को भेजी जा चुकी है। पाकिस्तान के अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून में यह खबर प्रकाशित की गई है।
सूत्रों के मुताबिक, ओजीआरए ने पेट्रोल की कीमत में 5 रुपये प्रति लीटर, हाई स्पीड डीजल के दाम में 6 रुपये लीटर और लाइट डीजल ऑयल के दाम में 6 रुपये लीटर की बढ़ोतरी करने की सिफारिश की है। अथॉरिटी ने केरोसिन तेल के दाम में भी 4.5 रुपये लीटर की बढ़ोतरी करने की सिफारिश की है।
वर्तमान में पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 111.90 रुपये लीटर, हाई स्पीड डीजल 116.07 रुपये लीटर, लाइट डीजल ऑयल 79.23 रुपये लीटर और केरोसिन तेल 80.19 रुपये लीटर बिक रहा है। हालांकि, पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में बढ़ोतरी का अंतिम फैसला वित्त मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री इमरान खान की सलाह और मंजूरी के बाद ही लिया जाएगा।
अथॉरिटी ने इससे पहले पिछले माह भी पेट्रोलियम मंत्रालय को पेट्रोलियम उत्पादों में 7 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी करने की सिफारिश की थी। लेकिन प्रधानमंत्री इमरान खान इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था और कहा था कि जनता को राहत मिलनी चाहिए।
पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर हुआ 13 अरब डॉलर
5 मार्च को समाप्त सप्ताह के दौरान पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 0.3 प्रतिशत बढ़कर 13 अरब डॉलर हो गया है। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के मुताबिक इस दौरान 3.8 लाख डॉलर की वृद्धि के साथ पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 13.016 अरब डॉलर हो गया, जो इससे पहले 12.978 अरब डॉलर था। मुद्रा भंडार में वृद्धि के कारणों का केंद्रीय बैंक ने कोई हवाला नहीं दिया है।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से पाकिस्तान को ऋण की पहली किस्त के रूप में 99.14 लाख डॉलर की राशि 9 जुलाई, 2019 को प्राप्त हुई थी, जिससे विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने में मदद मिली। दिसंबर 2019 में आईएमएफ ने 45.4 लाख डॉलर की दूसरी किस्त जारी की।
आईएमएफ ने 6 अरब डॉलर के बेलआउट प्रोग्राम को 2020 में रोक दिया, लेकिन सरकार द्वारा उसकी सभी शर्तों को मानने के बाद यह प्रोग्राम दोबारा शुरू कर दिया गया। चीन से 2.5 अरब डॉलर का निवेश मिलने से भी विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा है। दिसंबर 2019 में पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार ने पहली बार 10 अरब डॉलर का आंकड़ा पार किया था।
यह भी पढ़ें: Kia ने पेश किया अपनी नई कार का मॉडल, अगले महीने होगी लॉन्च
यह भी पढ़ें: भारतीयों के लिए आई अच्छी खबर, भारत ने इस मामले में रूस को पीछे छोड़ा
यह भी पढ़ें: पेट्रोल और डीजल में राहत, जानिए आज आपके शहर में क्या हैं कीमत
यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल कीमतों पर आया पेट्रोलियम मंत्री का बड़ा बयान, राहत को लेकर कही ये बात