नई दिल्ली। लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल महंगा हुआ है। आज रविवार को पेट्रोल 7 पैसा जबकि डीजल 10 पैसा प्रति लीटर महंगा हुआ है। हालांकि तेल विपणन कंपनियों ने अगस्त महीने में पहली बार बीते शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए थे।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में रविवार को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 71.99 रुपये और डीजल 65.26 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 74.69 रुपये और डीजल 67.64 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 77.65 रुपये और डीजल 68.42 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 74.78 रुपये और डीजल 68.95 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
वहीं राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल 73.91 रुपये व डीजल 65.54 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल 72.11 रुपये और डीजल 64.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
यहां क्लिक करके आपभी अपने शहर में आज का पेट्रोल और डीजल का रेट चेक कर सकते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में हालांकि इस कारोबारी सप्ताह के आखिरी दो सत्रों में कच्चे तेल के दाम में नरमी रही, लेकिन विगत दिनों तेल के दाम में रही तेल के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा हुआ है। मालूम हो कि भारत अपनी तेल की खपत का 80 फीसदी से ज्यादा हिस्सा आयात करता है। इसलिए अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में तेजी और मंदी का सीधा असर भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम पर पड़ता है। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का अक्टूबर डिलीवरी अनुबंध शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले 1.32 फीसदी की कमजोरी के साथ 59.13 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।