नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुरुआती 3 साल के दौरान देश की प्रति व्यक्ति आय में करीब 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को सांख्यिकी राज्य मंत्री विजय गोयल की तरफ से लोकसभा में पेश किए गए आंकड़ों से यह जानकारी निकलकर आयी है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले 4 वित्त वर्षों में देश की प्रति व्यक्ति आय औसतन बढ़कर सालाना 79882 रुपए हुई है।
आंकड़ों के मुताबिक 2013-14 के दौरान प्रति व्यक्ति आय में 4.6 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई थी और यह बढ़कर सालाना 68572 रुपए दर्ज की गई थी, इसके बाद 2014-15 के दौरान इसमें 6.2 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई और यह बढ़कर 72805 रुपए हुई, 2015-16 के दौरान आय 6.9 प्रतिशत बढ़कर 77826 रुपए और 2016-17 के दौरान 5.7 प्रतिशत बढ़कर 82229 रुपए हो गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2013-14 के खत्म होने के बाद पद संभाला था, ऐसे में 2013-14 की आय को आधार मानकर 2016-17 की आय की बढ़ोतरी को देखें तो इसमें लगभग 20 प्रतिशत वृद्धि होती है। यानि प्रधानमंत्री मोदी के शुरुआती 3 साल के दौरान देश की प्रति व्यक्ति आय में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है।
आंकड़ों के मुताबिक 2011-12 से लेकर 2014-15 के दौरान देश की प्रति व्यक्ति औसत आय सालाना 67594 रुपए थी जबकि 2014-15 से लेकर 2017-18 में यह औसतन सालाना 79882 रुपए दर्ज की गई