Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. देश में प्रति व्‍यक्ति आय में हुआ 10 प्रतिशत इजाफा, 2016-17 में एक लाख रुपए के पार होने का अनुमान

देश में प्रति व्‍यक्ति आय में हुआ 10 प्रतिशत इजाफा, 2016-17 में एक लाख रुपए के पार होने का अनुमान

जीवन स्तर को मापने में मदद करने वाली देश की प्रति व्‍यक्ति आय 2016-17 में एक लाख रुपए के स्‍तर को पार कर जाने की उम्मीद है। पिछले वर्ष यह 93,293 रुपए थी।

Abhishek Shrivastava
Published on: January 07, 2017 13:28 IST
देश में प्रति व्‍यक्ति आय में हुआ 10 प्रतिशत इजाफा, 2016-17 में एक लाख रुपए के पार होने का अनुमान- India TV Paisa
देश में प्रति व्‍यक्ति आय में हुआ 10 प्रतिशत इजाफा, 2016-17 में एक लाख रुपए के पार होने का अनुमान

नई दिल्‍ली। जीवन स्तर को मापने में मदद करने वाली देश की प्रति व्‍यक्ति आय 2016-17 में एक लाख रुपए के स्‍तर को  पार कर जाने की उम्मीद है। पिछले वित्त वर्ष में यह 93,293 रुपए थी।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा जारी वित्त वर्ष 2016-17 की राष्ट्रीय आय के पहले अग्रिम अनुमान के अनुसार बाजार मूल्य पर प्रति व्यक्ति शुद्ध राष्ट्रीय आय 2016-17 में 103,007 रुपए रहने का अनुमान है।

  • यह 2015-16 के 93,293 रुपए के मुकाबले 10.4 प्रतिशत अधिक है।
  • वास्तविक आधार पर (2011-12 मूल्य पर) प्रति व्यक्ति आय 2016-17 में 81,805 रुपए रहने का अनुमान है, जो 2015-16 में 77,435 रुपए थी।
  • स्थिर मूल्य पर प्रति व्यक्ति आय में 2016-17 में 5.6 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान है, जबकि इससे पिछले वर्ष में 6.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
  • सीएसओ के अनुसार देश की जीडीपी वृद्धि दर 2016-17 में धीमी होकर 7.1 प्रतिशत रह जाने का अनुमान है,  जो पिछले वित्त वर्ष में 7.6 प्रतिशत थी।
  • आर्थिक वृद्धि दर में कमी का कारण विनिर्माण, खनन तथा निर्माण क्षेत्रों में नरमी है।
  • सीएसओ ने नौ नवंबर से प्रभाव में आए नोटबंदी के असर को शामिल नहीं किया है और अनुमान अक्‍टूबर तक उपलब्ध क्षेत्रवार आंकड़े पर उपलब्ध है।
  • राष्ट्रीय आय पर सीएसओ का अनुमान रिजर्व बैंक के अनुमान के समरूप है। रिजर्व बैंक ने भी जीडीपी वृद्धि के अनुमान को कम कर 7.1 प्रतिशत कर दिया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement