नई दिल्ली। ऑनलाइन फर्नीचर रिटेलर कंपनी पेपरफ्राई ने दिल्ली, गुड़गांव, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे समेत कुछ चुनिंदा शहरों में किराये पर फर्नीचर देने की सुविधा शुरू की है।
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि ग्राहक छह, नौ और 12 महीने की अवधि के लिए बेड, सोफा समेत करीब 1,200 उत्पाद किराये पर ले सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को किसी भी तरह का डिलीवरी शुल्क और उसे लगाने के लिए शुल्क नहीं देना होगा।
पेपरफ्राई के सह-संस्थापक और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) आशीष शाह ने कहा कि हमें विश्वास है कि यह तरीका उपभोक्ताओं को बिना उत्पाद खरीदे अपने घर को सुंदर बनाने में मदद करेगा।कंपनी ने कहा कि उत्पादों के लिए उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की सुरक्षा जमा (सिक्योरिटी मनी) और केवाईसी दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी। अन्य शहर जहां कपनी की सेवाएं शुरू हैं, उनमें हैदराबाद, चेन्नई, नोएडा और अहमदाबाद शामिल हैं।
55 प्रतिशत तक मिल रहा है डिस्काउंट
पेपरफ्राई ने हैप्पी दिवाली सेल भी शुरू की है। यहां उपभोक्ताओं को फर्नीचर खरीदने पर 55 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। दिवाली से पहले शुरू हुई इस फेस्टिव सेल 25 सितंबर तक चलेगी। इस अवधि में खरीदारी करने वाले ग्राहकों को सभी श्रेणी में भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।