Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. घर और कार खरीदने के लिए प्राइवेट बैंकों से ज्‍यादा लोन ले रहे हैं लोग, सरकारी बैंकों का घट रहा है कारोबार

घर और कार खरीदने के लिए प्राइवेट बैंकों से ज्‍यादा लोन ले रहे हैं लोग, सरकारी बैंकों का घट रहा है कारोबार

ऐसा लगता है कि रिटेल लोन लेने वाले ज्यादा लोग अपने कर्ज जरूरतों को पूरा करने के लिए प्राइवेट बैंकों की ओर रुख कर रहे हैं।

Abhishek Shrivastava
Published on: July 13, 2016 21:41 IST
घर और कार खरीदने के लिए प्राइवेट बैंकों से ज्‍यादा लोन ले रहे हैं लोग, सरकारी बैंकों का घट रहा है कारोबार- India TV Paisa
घर और कार खरीदने के लिए प्राइवेट बैंकों से ज्‍यादा लोन ले रहे हैं लोग, सरकारी बैंकों का घट रहा है कारोबार

मुंबई। ऐसा लगता है कि रिटेल लोन लेने वाले ज्यादा लोग अपने कर्ज जरूरतों को पूरा करने के लिए प्राइवेट बैंकों की ओर रुख कर रहे हैं। ICICI सिक्‍योरिटीज की एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे प्राइवेट बैंकों की इस सेक्‍टर में बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 43 फीसदी हो गई है, जबकि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की हिस्सेदारी कम हो रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक नई पीढ़ी के प्राइवेट बैंकों में रिटेल लोन वृद्धि में तेजी देखी गई और उनकी इस मामले में बाजार हिस्सेदारी 2015-16 में 43 फीसदी रही, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 39 फीसदी थी। रिटेल लोन के मामले में 2015-16 में कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, डीसीबी बैंक, इंडसइंड बैंक तथा यस बैंक में उच्च वृद्धि रही है। वहीं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की रिटेल लोन मामले में हिस्सेदारी पिछले वित्त वर्ष में घटकर 55 फीसदी पर आ गई, जो 2014-15 में 58 फीसदी थी। रिटेल लोन के मामले में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में केनरा बैंक, विजया बैंक, आंध्र बैंक तथा भारतीय स्टेट बैंक में सर्वाधिक वृद्धि देखी गई।

रिपोर्ट के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा एकमात्र बैंक हैं जिसकी रिटेल लोन वृद्धि में सालाना आधार पर कमी आई है। रिपोर्ट में 2015-16 के लिए 29 सूचीबद्ध बैंकों के ऋण का विश्लेषण किया गया। इन बैंकों की ऋण बाजार में करीब 90 फीसदी हिस्‍सेदारी है और कुल बाजार पूंजीकरण 180 अरब डॉलर है। सेक्‍टरवाइज देखा जाए तो वर्ष 2015-16 में कुल रिटेल लोन में होम लोन की हिस्सेदारी 40 फीसदी रही, जो पिछले वित्त वर्ष के बराबर है। होम लोन श्रेणी में प्राइवेट बैंकों की हिस्सेदारी 34 फीसदी से बढ़कर 35 फीसदी हो गई, जबकि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मामले में यह सालाना आधार पर कम हुई है।

यह भी पढ़ें- ICICI में अब होगी पेपरलैस बैंकिंग, जल्‍द ही पूरी तरह से डिजिटलाइज्‍ड होंगी सभी सर्विसेज

यह भी पढ़ें- उपभोक्‍ता वित्‍तीय सेवा लिस्‍ट में HDFC विश्व की शीर्ष 10 कंपनियों में से एक, फोर्ब्‍स पत्रिका ने जारी की सूची

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement