Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. शापूरजी पलोनजी ग्रुप ने 4400 करोड़ में बेचा प्यूरीफायर ब्रांड 'यूरेका फोर्ब्स', US की कंपनी ने खरीदी 72% हिस्सेदारी

बिक गया भारत का मशहूर प्यूरिफायर ब्रांड 'यूरेका फोर्ब्स', शापूरजी पलोनजी ग्रुप ने 4400 करोड़ में बेचा

टाटा ग्रुप में 18 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाले शापूरजी पलोनजी ग्रुप पर इस समय 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: September 20, 2021 8:22 IST
बिक गया भारत का मशहूर...- India TV Paisa
Photo:FILE

बिक गया भारत का मशहूर प्यूरिफायर ब्रांड यूरेका फोर्ब्स, शापूरजी पलोनजी ग्रुप ने 4400 करोड़ में बेचा

मुंबई। शापूरजी पलोनजी (एसपी) ग्रुप ने यूरेका फोर्ब्स में 72 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए अमेरिकी निजी इक्विटी फंड एडवेंट इंटरनेशनल की 4,400 करोड़ रुपये की पेशकश को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही व्यापार समूह ने लंबे इंतजार के बाद यूरेका फोर्ब्स लेबल के तहत अपने घरेलू इस्तेमाल के उपकरणों के कारोबार की बिक्री प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। 

नवंबर 2019 में शुरू हुई इस बिक्री प्रक्रिया से 156 साल से अधिक पुराने एसपी ग्रुप को कर्ज के ढेर से निपटने में मदद मिलेगी और साथ ही वह एफकॉन्स लेबल के तहत अपने प्रमुख निर्माण एवं इंजीनियरिंग कारोबार पर और ध्यान केंद्रित कर पाएगा। एसपी ग्रुप ने रविवार को कहा कि 72.56 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 4,400 करोड़ रुपये का मूल्यांकन उद्यम स्तर पर है और समायोजन के समापन के अधीन है तथा इसमें यूरेका फोर्ब्स की डीमर्जर और लिस्टिंग के बाद शेष हिस्सेदारी के लिए एक खुली पेशकश भी शामिल है। टाटा ग्रुप में 18 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाले शापूरजी पलोनजी ग्रुप पर इस समय 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है। 

वोडाफोन आइडिया ने किया 5जी परीक्षण

कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने रविवार को दावा किया कि पुणे में 5जी परीक्षण के दौरान उसने 3.7 गीगाबिट प्रति सेकेंड (जीबीपीएस) की सर्वोच्च गति हासिल की है, जो भारत में किसी भी दूरसंचार सेवाप्रदाता द्वारा हासिल की गयी सबसे तेज गति है। कंपनी ने गांधीनगर और पुणे में मिड-बैंड स्पेक्ट्रम में 1.5 जीबीपीएस डाउनलोड की गति दर्ज करने का भी दावा किया है। दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने वीआई (वोडाफोन आइडिया) को 5जी नेटवर्क परीक्षणों के लिए पारंपरिक 3.5 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड के साथ-साथ 26 गीगाहर्ट्ज (जीएचजेड) जैसे हाई फ्रीक्वेंसी बैंड आवंटित किए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement