Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नोटबंदी के चलते Paytm की हुई चांदी, 4 महीने पहले ही पूरा किया साल का टार्गेट

नोटबंदी के चलते Paytm की हुई चांदी, 4 महीने पहले ही पूरा किया साल का टार्गेट

प्रमुख मोबाइल वॉलेट और ई पेमेंट कंपनी Paytm पर हर रोज 70 लाख से ज्‍यादा ट्रांजेक्‍शन हो रहे हैं। जिनका मूल्य करीब 120 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।

Dharmender Chaudhary
Updated : November 21, 2016 20:20 IST
नोटबंदी के चलते Paytm की हुई चांदी, 4 महीने पहले ही पूरा किया साल का टार्गेट
नोटबंदी के चलते Paytm की हुई चांदी, 4 महीने पहले ही पूरा किया साल का टार्गेट

नई दिल्ली। 500 और 1000 की नोट बंदी आम जनता के लिए भले मुसीबत लेकर आई हो, लेकिन डिजिटल वॉलेट कंपनियों को इसका जबर्दस्‍त फायदा मिल रहा है।

प्रमुख मोबाइल वॉलेट और ई पेमेंट कंपनी Paytm पर हर रोज 70 लाख से ज्‍यादा ट्रांजेक्‍शन हो रहे हैं। जिनका मूल्य करीब 120 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।

खास बात यह है कि इस साल के लिए Paytm ने 5 बिलियन डॉलर का ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) सेल्स लक्ष्‍य तय किया था। लेकिन यह लक्ष्‍य कंपनी ने नवंबर में ही पार कर लिया है।

पिछले साल की बात की जाए तो Paytm का जीएमवी 3 बिलियन डॉलर रहा था। GMV का अर्थ डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए वस्तुओं की कुल बिक्री का आंकलन होता है।

तस्वीरों में देखिए नए नोट

Rs 500 and 1000

5 (94)IndiaTV Paisa

6 (49)IndiaTV Paisa

4 (98)IndiaTV Paisa

2 (98)IndiaTV Paisa

1 (107)IndiaTV Paisa

Paytm के वाइस प्रेसिडेंट सुधांशु गुप्ता ने बताया,

“Paytm ने एक दिन में 7 मिलियन के ट्रांजेक्शन दर्ज किए हैं, जिसके तहत 120 करोड़ रुपए के लेन-देन हुए हैं। लाखों उपभोक्ता और व्यापारी पहली बार पेटीएम के के माध्‍यम से मोबाइल भुगतान कर रहे हैं।”

आलम ये है कि भारत में फिलहाल Paytm का इस्तेमाल डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भी ज्यादा हो रहा है। आने वाले एक महीने तक पेटीएम की ग्रोथ इसी रफ्तार में रहने की उम्मीद है। हैरानी की बात है कि कोई दूसरा मोबाइल वॉलेट इस तेजी से कारोबार नहीं कर पर रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement