Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Paytm से जुड़े छोटे दुकानदारों और Auto वालों को मिलेगा आसान कर्ज, कंपनी शुरू करेगी सर्विस

Paytm से जुड़े छोटे दुकानदारों और Auto वालों को मिलेगा आसान कर्ज, कंपनी शुरू करेगी सर्विस

मोबाइल बेस्‍ड पेमेंट और वॉलेट सर्विस देने वाली कंपनी Paytm छोटे दुकानदारों और ऑटो रिक्‍शा चलकों को आसान कर्ज उपलब्‍घ कराएगी।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: July 08, 2016 18:30 IST
Paytm से जुड़े छोटे दुकानदारों और Auto वालों को मिलेगा आसान कर्ज, कंपनी शुरू करेगी सर्विस- India TV Paisa
Paytm से जुड़े छोटे दुकानदारों और Auto वालों को मिलेगा आसान कर्ज, कंपनी शुरू करेगी सर्विस

नयी दिल्ली। मोबाइल बेस्‍ड पेमेंट और वॉलेट सर्विस देने वाली कंपनी Paytm छोटे दुकानदारों और ऑटो रिक्‍शा वालों को आसान कर्ज उपलब्‍घ कराएगी। कंपनी ने आज कहा कि किराना स्टोर, दवा की दुकानों व अन्य छोटे व्यापारियों तथा आटो वालों को चालक जो पेटीएम के माध्‍यम से भुगतान ले रहे हैं, उन्‍हें कंपनी आसानी से कर्ज मुहैया करवाएगी।

Paytm के बयान में कहा गया है कि यह सुविधा उन व्यापारियों व आटो वालों को मिलेगी जो पेटीएम के जरिए भुगतान स्वीकार कर रहे हैं। पेटीएम ने इसके लिए विभिन्न वित्तीय संस्थानों से गठजोड़ किया है जो इच्छुक व्यापारी के पेटीएम भुगतान रिकार्ड के आधार पर ऋण की पेशकश करेगा।

Paytm के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किरण वासिरेड्डी ने इस बारे में कहा है, वित्तीय समावेशन हमारा मुख्य एजेंडा है। छोटे व्यापारियों के लिए बिना जमानत सस्ती दरों पर कर्ज लेना बड़ी चुनौती है और यह पहल उनकी मददगार साबित होगी। इसके अनुसार Paytm दिसंबर 2016 तक एक लाख से अधिक दुकानों को कवर करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी अगले साल के आखिर तक चार लाख व्यापारियों को अपने प्लेटफार्म से जोड़ना चाहती है जिनमें किराना स्टोर वाले, आटो वाले, टैक्सी चालक शामिल हैं।

भारत में अपना पेमेंट वॉलेट शुरू करने की तैयारी में उबर, लोन और कार के लिए टाटा से किया करार

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement