Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पेटीएम ने 21,000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का दिया ऑर्डर, मई के पहले हफ्ते से होंगे उपलब्ध

पेटीएम ने 21,000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का दिया ऑर्डर, मई के पहले हफ्ते से होंगे उपलब्ध

कंपनी ने जनता से पांच करोड़ रुपये जुटाए हैं, और इतनी ही राशि अपने पास से मिलाकर कुल 10 करोड़ रुपये के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने के लिए ऑर्डर दिए हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 28, 2021 18:50 IST
बढ़ेंगे ऑ्क्सीजन...
Photo:PTI

बढ़ेंगे ऑ्क्सीजन कंसंट्रेटर

नई दिल्ली। डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम ने बुधवार को कहा कि उसने 21,000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए ऑर्डर दिया है, जिन्हें देश में मई के पहले हफ्ते से उपलब्ध कराया जाएगा। पेटीएम के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि कंपनी ने जनता से पांच करोड़ रुपये जुटाए हैं, और इतनी ही राशि अपने पास से मिलाकर कुल 10 करोड़ रुपये के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने के लिए ऑर्डर दिए हैं। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हवा से ऑक्सीजन को फिल्टर करता है और कम ऑक्सीजन स्तर वाले मरीजों की मदद करता है। कंपनी के प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘पेटीएम फाउंडेशन ने तत्काल राहत देने के लिए 21,000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आयात करने का ऑर्डर दिया है। कोविड राहत अभियान के लिए हमारे संस्थापक विजय शेखर शर्मा चिकित्सा विशेषज्ञता वाली एक समर्पित टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।’’ 

प्रवक्ता ने कहा कि ये उपकरण तुरंत सरकारी अस्पतालों, कोविड देखभाल केंद्रों, निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों को भेजे जाएंगे। पेटीएम फाउंडेशन अंतरराष्ट्रीय बजार से मार्केट से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाने के लिये दूसरे स्‍टार्ट-अप इकाइय, संगठनों और उद्यमियों को सहयोग दे रहा है। इससे लॉजिस्टिक्‍स सम्‍बंधी जरूरतों में लगने वाला समय कम करने में मदद मिलेगी और सुनिश्चित होगा कि अस्‍पतालों और दूसरे कोविड केयर सेंटर्स को अत्‍यावश्‍यक ये यंत्र जल्‍दी मिलें। प्रवक्ता ने कहा, ‘’पेटीएम फाउंडेशन तात्‍कालिक राहत देने के लिये पहले ही 21000 आक्सीजन कंसंट्रेटर्स आयात करने का ऑर्डर दे चुका है। हमारे संस्थापक विजय शेखर शर्मा चिकित्‍सा विशेषज्ञों के साथ एक समर्पित टीम का नेतृत्‍व कर रहे हैं, ताकि कोविड से राहत के लिये देशभर में हो रहे उपायों में तेजी आए।‘’ 

वहीं आज सरकार ने जानकारी दी है कि पीएम केयर्स फंड से 1 लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे जायेंगे। ये फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया है। इसके साथ ही फंड से 500 नये प्रेशर स्विंग एडसरप्शन संयंत्रों की स्वीकृति भी दी गयी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement