Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Paytm ने RBI के पास किया आवेदन, शुरू करना चाहती है मनी मार्केट म्‍यूचुअल फंड कारोबार

Paytm ने RBI के पास किया आवेदन, शुरू करना चाहती है मनी मार्केट म्‍यूचुअल फंड कारोबार

Paytm ने मनी मार्केट म्यूचुअल फंड लाने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। इससे Paytm उपभोक्ताओं के लिए अपनी वित्‍तीय पेशकश का विस्तार दे पाएगी।

Manish Mishra
Published on: June 21, 2017 11:49 IST
Paytm ने RBI के पास किया आवेदन, शुरू करना चाहती है मनी मार्केट म्‍यूचुअल फंड कारोबार- India TV Paisa
Paytm ने RBI के पास किया आवेदन, शुरू करना चाहती है मनी मार्केट म्‍यूचुअल फंड कारोबार

नई दिल्ली। Paytm ने मनी मार्केट म्यूचुअल फंड लाने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। इससे Paytm उपभोक्ताओं के लिए अपनी वित्‍तीय पेशकश का विस्तार दे पाएगी। सूत्रों के अनुसार Paytm ने आगामी महीनों में फंड शुरू करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पास आवेदन दिया है। इस कदम से कंपनी वित्‍तीय सेवाओं से अपना राजस्व बढ़ा पाएगी।

यह भी पढ़ें : Vodafone फ्री में देगी अपने ग्राहकों को 4GB हाईस्‍पीड डाटा, बस करना होगा ये छोटा सा काम

एक सूत्र के मुताबिक Paytm ने RBI के पास म्‍यूचुअल फंड की शुरुआत के लिए आवेदन किया है ताकि वह अपने 25 करोड़ यूजर्स को इसकी पेशकश कर सके। आपको बता दें कि इससे पहले Paytm ने पेमेंट्स बैंक की शुरुआत की थी। इस संबंध में संपर्क करने पर Paytm ने कुछ नहीं कहा।

मनी मार्केट फंड का प्राथमिक उद्देश्य कम अवधि वाले सिक्‍योरिटीज में निवेश करना है। अलीबाबा और सॉफ्टबैंक समर्थति कंपनी ने पिछले महीने देश में अपना भुगतान बैंक परिचालन शुरू किया था और उसका लक्ष्य 2020 तक ग्राहकों की संख्या 50 करोड़ तक ले जाना है। कंपनी ने दो सालों में अपना बैंकिंग नेटवर्क तैयार करने के लिए 400 करोड़ की प्रारंभिक निवेश तय किया है।

यह भी पढ़ें : SBI करने जा रही है देशभर में प्रॉपर्टी की मेगा ई-नीलामी, घर बैठे आप भी ले सकते हैं इसमें भाग

हाल ही में Paytm के संस्‍थापक विजय शेखर शर्मा ने कहा था कि वह अगले पांच वर्षों के दौरान बैंक के वेल्‍थ मैनेजमेंट, इंश्‍योरेंस और ऋण कारोबार का विस्‍तार करने के लिए 1.6 डॉलर के निवेश की योजना बना रहे हैं। सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प. की तरफ से Paytm को 1.4 अरब डॉलर मिले थे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement