नई दिल्ली। ई-कॉमर्स और मोबाइल पेमेंट सर्विस कंपनी Paytm ने 24 घंटे के अंदर ही यू-टर्न मारते हुए क्रेडिट कार्ड से वॉलिट में पैसे ऐड करने पर लगाए जाने वाले 2% चार्ज के फैसले को वापस ले लिया है। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि वह 2% चार्ज के फैसले को कस्टमर्स की सुविधा को देखते हुए वापस ले रहे है।
यह भी पढ़े: पेटीएम ने पेश किया ई-कॉमर्स एप Paytm Mall, फैशन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स की कर सकेंगे खरीदारी
इसलिए 24 घंटे में ही वापस लिया फैसला
- पेटीएम की प्रतिद्वंदी मोबिक्विक ने इसे मौके को भुनाने की कोशिश करते हुए गुरुवार को ऐलान किया था कि वह क्रेडिट कार्ड से भी पैसे ऐड करने पर कोई चार्ज नहीं लेगा।
पेटीएम के मुताबिक कस्टमर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हम क्रेडिट कार्ड से पैसे ऐड करने पर 2% लेवी को हटा रहे हैं। हम इस बात से अवगत हैं कि लेवी नियम से हमारे काफी यूजर्स को परेशानी हुई है, उनको भी जो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल गलत तरह से नहीं कर रहे थे।
यह भी पढ़े: अनिल अंबानी ने Paytm में अपनी 1% हिस्सेदारी बेची अलीबाबा को, 6 साल में कमाया 2650 प्रतिशत मुनाफा
क्या लगाया था चार्ज
- पेटीएम ने गुरुवार को चार्ज लगाते हुए कहा था कि क्रेडिट कार्ड से पैसे ऐड करने पर उसे काफी एमडीआर चुकाना पड़ता है। साथ ही, कई Paytm यूजर क्रेडिट कार्ड से पैसे डालने के बाद अपने बैंक अकाउंट्स में वही पैसे ट्रांसफर कर रहे थे।
नवंबर 2016 में Paytm ने की थी जीरो फीसदी फी वाले प्लेटफॉर्म की शुरुआत
- पिछले साल नवंबर में Paytm ने शून्य फीसदी शुल्क वाले लेन-देन प्लेटफॉर्म की शुरुआत छोटे दुकानदारों और कारोबारियों के लिए की थी।
- इसका उद्देश्य छोटे कारोबारियों को अपने Paytm वॉलेट के जरिए पेमेंट स्वीकार करना और उन पैसों को वापस अपने बैंक अकाउंट में भेजने की सुविधा उपलब्ध कराना था।
- इसके लिए Paytm किसी तरह का कोई शुल्क नहीं ले रही थी।