Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Paytm पर गोल्‍ड बिक्री में हुई दोगुना वृद्धि, अबतक कंपनी ने डिजिटल तरीके से बेचा 5000 किग्रा सोना

Paytm पर गोल्‍ड बिक्री में हुई दोगुना वृद्धि, अबतक कंपनी ने डिजिटल तरीके से बेचा 5000 किग्रा सोना

कंपनी ने अब पेटीएम गोल्ड सर्विसेज को पेटीएम मनी प्लेटफॉर्म पर बढ़ा दिया है, जिससे यूजर्स किसी भी दो प्लेटफॉर्म पर डिजिटल सोना खरीद और बेच सकते हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : November 13, 2020 9:59 IST
Paytm पर गोल्‍ड बिक्री में हुई दोगुना वृद्धि, अबतक कंपनी ने डिजिटल तरीके से बेचा 5000 किग्रा सोना
Photo:INSTAGRAM/TATI_CHURILA

Paytm पर गोल्‍ड बिक्री में हुई दोगुना वृद्धि, अबतक कंपनी ने डिजिटल तरीके से बेचा 5000 किग्रा सोना  

नई दिल्‍ली। घरेलू डिजिटल वित्तीय सेवा प्लेटफॉर्म पेटीएम ने बताया कि उसने पिछले छह महीनों के दौरान डिजिटल सोने के लेनदेन में 2 गुना  वृद्धि दर्ज की है। चालू वित्‍त वर्ष की शुरुआत के बाद से, नए यूजर्स में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और एवरेज ऑर्डर मूल्य में 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके साथ ही प्लेटफ़ॉर्म पर कुल लेनदेन की मात्रा 5000 किलोग्राम के माइलस्टोन को पार कर गई है। कंपनी ने अब पेटीएम गोल्ड सर्विसेज को पेटीएम मनी प्लेटफॉर्म पर बढ़ा दिया है, जिससे यूजर्स किसी भी दो प्लेटफॉर्म पर डिजिटल सोना खरीद और बेच सकते हैं।

कंपनी ने अपने हाई-वैल्यू ट्रांजैक्शन प्रोडक्ट फ़ीचर को लॉन्च करने की भी घोषणा की है, जिसमें यूज़र अपने ऐप पर एकबार में 1 करोड़ रुपये तक का पेटीएम गोल्ड खरीद पाएंगे। पहले, यूजर्स के लिए सिंगल ट्रांजैक्‍शन में केवल 2 लाख रुपये तक का सोना खरीदना संभव था, इस बदलाव के साथ, यूजर्स पूरी तरह से सहज और पारदर्शी तरीके से अधिक मात्रा में गोल्ड खरीद सकते हैं।

पेटीएम ने ग्राहकों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की है और अब तक प्लेटफॉर्म पर 7.3 करोड़ से अधिक लोगों ने पेटीएम गोल्ड खरीदा है। इनमें से लगभग 40 प्रतिशत खरीदार छोटे शहरों और कस्बों से हैं, जो दर्शाता है कि अब देशभर में लोग डिजिटल सोने को एक गंभीर निवेश विकल्प के रूप में मान रहे हैं। यह इस तथ्य से और पुष्ट होता है कि इस वर्ष की अक्षय तृतीया ने पिछले वर्ष की तुलना में 2.5 गुना अधिक बिक्री की है।

पेटीएममनी के सीईओ वरुण श्रीधर ने कहा कि अबजब कि महामारी जारी है, पेटीएम के डिजिटल गोल्ड ने भारतीयों में अच्छा इंटरेस्ट उत्पन्न किया है जो इन्वेस्टमेंट के उद्देश्य से सोना खरीदना जारी रखना चाहते हैं, इस अनिश्चित समय के दौरान पर्सनल उपयोग और उपहार देने के लिए, लेकिन सोना खरीदने या दोस्तों और परिवार से मिलने के लिए बाहर जाने से प्रतिबंधित किया गया है। हम कॉंफिडेंट है कि यह ट्रेंड भविष्य में भी बढ़ेगा,  महामारी के समाप्त होने के बाद भी, इसलिए कि गिफ्टिंग डिजिटल गोल्ड खरीदने की आसानी और इसकी वैल्यू प्राइम कमोडिटी के रूप में जानी जाती हैंl

एक एकीकृत निवेश मंच के रूप में अपनी साख को ध्यान में रखते हुए, पेटीएममनी अब यूजर्स को सोने की खरीद और बिक्री की अनुमति देगा, जिससे वे अपने निवेश प्लान को और नियंत्रण कर सकेंगे। डिजिटल गोल्ड नागरिकों को उनकी पसंद की राशि में खरीदारी करने का विकल्‍प भी देता है, चाहे वह कितना भी छोटा क्यों न हो, इससे उन्हें अपनी निवेश योजना को कैलिब्रेट करने में मदद मिलती है। इस प्रोडक्ट के लिए हमारे पास बड़ी योजनाएं हैं और निकट भविष्य में डिजिटल सोने के लिए प्रमुख प्रस्ताव और प्रचार हो सकता है।

पेटीएम का डिजिटल गोल्ड 100 प्रतिशत सुरक्षित है क्योंकि यह  MMTC-PAMP से आता है। भारत की MMTC  (भारत सरकार के उपक्रम) और स्विट्जरलैंड के प्रमुख बुलियन ब्रांड PAMP SA के बीच यह एक संयुक्त उद्यम है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement