नई दिल्ली। मोबाइल वॉलेट सर्विस प्रदान करने वाली ई-कॉमर्स कंपनी Paytm अपने पेमेंट बैंक ऑपरेशन को मजबूती के साथ शुरू करना चाहती है। भारत के सबसे बड़े मोबाइल पेमेंट्स प्लेटफॉर्म, Paytm सभी इंडस्ट्री से अच्छे लोगों को हायर कर रही है और कंपनी ने तकरीबन 3000 कर्मचारियों को भर्ती करने का लक्ष्य बनाया है। पेमेंट्स बैंक के लिए कंपनी ने 400 करोड़ रुपए का शुरुआती बजट बनाया है। पेटीएम ने अभी एयरटेल के पूर्व एग्जीक्यूटिव सौरभ शर्मा को हायर किया है, जो एयरटेल मनी में मार्केट ऑपरेशन को हेड करते थे। वे यहां वाइस प्रेसिडेंट होंगे और मर्चेंट और एजेंट अधिग्रहण का काम देखेंगे।
इसके अलावा Paytm ने बैन एंड कंपनी से ध्रुव धनराज बहल को असिस्टेंट वाइस-प्रेसिडेंट के तौर पर नियुक्त किया है और वह ब्रांच डिजाइन और पूरे देश में उन्हें खोलने का काम देखेंगे। केपीएमजी से नेहा गुप्ता जल्द ही डिप्टी जनरल मैनेजर के तौर पर ज्वॉइन करेंगी और वह बिजनेस ऑपरेशन को हैंडल करेंगी।
Paytm के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर विजय शेखर शर्मा ने कहा कि पेमेंट बैंक के सीईओ के लिए कुछ लोगों को चुना गया है और हमें उम्मीद है कि आरबीआई द्वारा मंजूरी मिलने के बाद अंतिम तौर पर नाम फाइनल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले दो साल के लिए 400 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है और पेमेंट बैंक ऑपरेशन शुरू करने के लिए 20 से ज्यादा सीनियर ओर मिड मैनेजमेंट लेवल एग्जीक्यूटिव्स की भर्ती की जा चुकी है।
3000 लोगों को मिलेगा जॉब
Paytm ने वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में अपनी पेमेंट बैंक सर्विस शुरू करने की योजना बनाई है। इस नई सर्विस शुरू करने के लिए Paytm पहले 3,000 लोगों की नई भर्ती करेगी। अगस्त 2015 में Paytm को आरबीआई से पेमेंट बैंक के लिए लाइसेंस हासिल हुआ है। Paytm के वाइस प्रेसिडेंट अमित सिन्हा ने कहा कि पेटीएम के पेमेंट बैंक के लिए नई भर्ती एक प्रमुख फोकस एरिया है। कंपनी ने बैंकिंग और नॉन-बैंकिंग बैकग्राउंड जैसे एफएमसीजी, टेलिकॉम, कंसल्टिंग आदि क्षेत्रों से 3,000 लोगों को भर्ती करने की योजना बनाई है। सभी सेक्शन के अनुभवी लोगों को बोर्ड में शामिल किया जाएगा, ताकि पेमेंट बैंकिंग सर्विस को बेहतर बनाया जा सके।