Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Paytm Mall को 8 महीने में हुआ 13.63 करोड़ रुपए का घाटा, कमाई हुई केवल 7.34 करोड़ रुपए की

Paytm Mall को 8 महीने में हुआ 13.63 करोड़ रुपए का घाटा, कमाई हुई केवल 7.34 करोड़ रुपए की

ऑनलाइन में हाल ही में प्रवेश करने वाली Paytm की ई-कॉमर्स कंपनी Paytm Mall को अगस्‍त 2016 से मार्च 2017 के दौरान कुल 13.63 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: October 10, 2017 14:34 IST
Paytm Mall को 8 महीने में हुआ 13.63 करोड़ रुपए का घाटा, कमाई हुई केवल 7.34 करोड़ रुपए की- India TV Paisa
Paytm Mall को 8 महीने में हुआ 13.63 करोड़ रुपए का घाटा, कमाई हुई केवल 7.34 करोड़ रुपए की

नई दिल्‍ली। ऑनलाइन मार्केट में हाल ही में प्रवेश करने वाली Paytm की ई-कॉमर्स कंपनी Paytm Mall  को अगस्‍त 2016 से मार्च 2017 के दौरान कुल 13.63 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। कंपनी ऑफ रजिस्‍ट्रार के पास जमा कराई गई रिपोर्ट के हवासे से यह खुलासा हुआ है। इस दौरान कंपनी की कुल कमाई 7.34 करोड़ रुपए की रही। फाइलिंग के मुताबिक कंपनी का कुल खर्च 20 करोड़ रुपए रहा, जहां रिजर्व और सरप्‍लस में 1284 करोड़ रुपए दिखाए गए हैं।

Paytm Mall के प्रवक्‍ता ने कहा कि यह हमारे शुरुआती वर्ष हैं और हमारे पास सफल टेक बिजनेस खड़ा करने को लेकर एक लंबी अवधि का परिदृश्‍य है। पेटीएम मॉल को पिछले साल अगस्‍त में लॉन्‍च किया गया था। अलीबाबा समर्थित इस कंपनी ने फरवरी में निवेशकों से 20 करोड़ डॉलर की राशि जुटाई थी। प्रवक्‍ता ने कहा कि हम ग्राहकों को अपने ब्रांड पर उसी प्रकार का भरोसा पैदा करने में मदद करेगा जैसा कि वह रिटेल बाजार में करते हैं। इस लक्ष्‍य को हम अपने अपनी तरह के पहले ऑनलाइन टू ऑफलाइन (ओ2ओ) मॉडल के जरिये हासिल करेंगे।

पेटीएम मॉल की शुरुआत 16 अगस्‍त 2016 को की गई थी। पेटीएम के संस्‍थापक विजय शेखर शर्मा की पेटीएम मॉल में 12 प्रतिशत हिस्‍सेदारी है। पेटीएम मॉल के अन्‍य निवेशकों में अलीबाबा और सेफ पार्टनर्स शामिल हैं। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी ने कर्मचारियों पर 12.49 करोड़ रुपए, 0.48 करोड़ रुपए फाइनेंस कॉस्‍ट और 0.47 करोड़ रुपए डेप्रेसिएशन और एमोरटाइजेशन खर्च के रूप में दिखाया है। इस अवधि में अन्‍य खर्च के रूप में 7.52 करोड़ रुपए दिखाए गए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement