Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पेटीएम ने शुरू की पोस्‍टकार्ड सर्विस, अब अपनों के पास भेज सकेंगे पैसे के साथ संदेश

पेटीएम ने शुरू की पोस्‍टकार्ड सर्विस, अब अपनों के पास भेज सकेंगे पैसे के साथ संदेश

बाजार में अपनी बढ़त को लगातार बनाए रखने के लिए ई-वॉलेट सर्विस पेटीएम ने एक और नई सर्विस शुरू कर दी है। पेटीएम की इस सर्विस का नाम पोस्‍टकार्ड है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : August 08, 2017 14:44 IST
पेटीएम ने शुरू की पोस्‍टकार्ड सर्विस, अब अपनों के पास भेज सकेंगे पैसे के साथ संदेश
पेटीएम ने शुरू की पोस्‍टकार्ड सर्विस, अब अपनों के पास भेज सकेंगे पैसे के साथ संदेश

नई दिल्‍ली। बाजार में अपनी बढ़त को लगातार बनाए रखने के लिए ई-वॉलेट सर्विस पेटीएम ने एक और नई सर्विस शुरू कर दी है। पेटीएम की इस सर्विस का नाम पोस्‍टकार्ड है। इसके तहत आप किसी भी व्‍यक्ति को अपनी ओर से तैयार किए गए खास मैसेज के साथ रुपए भेज सकते है। इसके साथ ही आप बिना पैसे भेजे भी अपने किसी परिचित को संदेश भेज सकते हैं। यह सर्विस एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्‍लेटफॉर्म पर उपलब्‍ध हैं। इससे पहले पेटीएम ने पिछले सप्‍ताह ही फोनबुक से पैसे भेजने की सर्विस शुरू की थी। इसके तहत फोन की एड्रेसबुक में शामिल किसी भी व्‍यक्ति को एक ही क्लिक पर पैसे भेजे जा सकते हैं।

पेटीएम ऐप की यह सर्विस एंड्रॉयड पर इसके 5.10.0 वर्जन और आईफोन आईओएस पर 5.11.3 वर्जन के साथ आपती है। यदि आपके फोन में यह वर्जन नहीं है तो आपको  इसे इंस्‍टॉल करना होगा। इस सर्विस का इस्‍तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले पेटीएम खोलना होगा और इसके बाद होम स्क्रीन पर पोस्ट कार्ड विकल्प को चुनना होगा। यहां आपको सेंड ए पोस्ट कार्ड विकल्प को चुनना होगा। आप अपनी कॉन्‍टेक्‍ट लिस्‍ट से किसी नंबर को चुन सकते हैं या फिर कोई मोबाइल नंबर डाल कर भी इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।

पोस्‍टकार्ड विकल्‍प का चयन करने और नंबर फीड करने के बाद आपको राशि भरनी होगी। यहीं पर मैसेज लिखने के लिए टेक्‍स्‍ट बॉक्‍स भी दिया गया है। आपको पोस्‍टकार्ड को कस्‍टमाइज्‍ड करने का भी विकल्‍प मिलेगा। यहां कई प्रकार की डिजाइन से अपना पसंदीदा पोस्ट कार्ड चुन सकते हैं। यहां ध्‍यान देने वाली बात यह है कि इस पोस्‍टकार्ड की वेलिडिटी 10 दिन की है। यदि 10 दिनों के भीतर प्राप्‍तकर्ता व्‍यक्ति आपके पोस्ट कार्ड को एक्सेप्ट नहीं करता है तो पूरी राशि आपके वॉलेट में वापस आ जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement