नई दिल्ली। ई-कॉमर्स और मोबाइल पेमेंट सर्विस कंपनी पेटीएम ने एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर अपना एक नया एप पेटीएम मॉल (Paytm Mall) एप शुरू किया है। इस एप पर कंज्यूमर को फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल और घर के सामान एवं अन्य चीजों को खरीदने की सुविधा मिलेगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि पेटीएम मॉल भारतीय उपभोक्ताओं के लिए मॉल और बाजार का अनोखा संयोजन पेश करेगी। इस एप पर केवल सख्त गुणवत्ता दिशानिर्देशों और योग्यता मानदंड से गुजरने वाले विश्वसनीय विक्रेताओं को ही सामान बेचने की अनुमति दी जाएगी।
कंपनी ने कहा कि उपभोक्ताओं के विश्वास को सुनिश्चित करने के लिए मॉल पर सूचीबद्ध सभी उत्पाद पेटीएम प्रमाणित गोदाम और शिपिंग चैनलों के माध्यम से गुजरेंगे।
फ्लिपकार्ट-अमेजन से टक्कनर की तैयारी
- पेटीएम मॉल सबसे ज्यािदा बिकने वाले प्रोडक्ट्स को टारगेट करेगी।
- इसमें डोमेस्टिक और इंटरनेशनल ब्रांड्स के एफएमसीजी प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और अप्रैल्स शामिल हैं।
- इसके अलावा, हाई वैल्यूब प्रोडक्ट्स जैसे होम फर्नीशिंग पर जोर देगी।
- इन सामानों की सेल फ्लिपकार्ट-अमेजन पर बड़े पैमाने पर होती है।
पेटीएम की वैल्यूह 1 अरब डॉलर पहुंची
- अलीबाबा भारत में ऑनलाइन कॉमर्स मार्केट में अपना इन्वेस्टमेंट बढ़ा रही है।
- अलीबाबा पहले ही पेटीमए में 20 करोड़ डॉलर के करीब इन्वेस्ट कर चुकी है।
- इसके साथ ही, पेटीएम की वैल्यू् करीब 1 अरब डॉलर के करीब पहुंच गई है।