Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Paytm का IPO 8 नवंबर को खुलेगा, प्रति शेयर 2080-2150 रुपये का हो सकता है मूल्‍य दायरा

Paytm का IPO 8 नवंबर को खुलेगा, प्रति शेयर 2080-2150 रुपये का हो सकता है मूल्‍य दायरा

पेटीएम अपने शेयर का मूल्य 2080-2150 रुपये तय कर सकती है। कंपनी अपना वैल्यूएशन 20 अरब डॉलर चाहती है ऐसे में ऊपरी सीमा के तय होने की संभावना अधिक है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 27, 2021 19:14 IST
Paytm IPO will open on 8 November, price band of rs 2080 to 2150
Photo:PAYTM

Paytm IPO will open on 8 November, price band of rs 2080 to 2150

नई दिल्‍ली। पेटीएम का परिचालन करने वाले वन97 कम्‍यूनिकेशंस लिमिटेड का आईपीओ 8 नवंबर को खुलेगा और इसके 10 नवंबर को बंद होने की संभावना है। कंपनी 20 अरब डॉलर के वैल्‍यूएशन पर अपने आईपीओ के लिए मूल्‍य दायरा 2080 रुपये से 2150 रुपये प्रति शेयर के बीच तय कर सकती है।

पेटीएम ने अपने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का आकार 16,600 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 18,300 करोड़ रुपये कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक अलीबाबा समूह की फर्म एंट फाइनेंशियल और सॉफ्टबैंक सहित अन्य मौजूदा निवेशकों ने पेटीएम में अपनी अधिक हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है। इससे पहले कंपनी की योजना आईपीओ के जरिये कुल 16,600 करोड़ रुपये जुटाने की थी, जिसमें 8,300 करोड़ रुपये का ताजा निर्गम और 8,300 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल थी।

मौजूदा शेयरधारकों द्वारा अधिक हिस्सेदारी बेचने के फैसले से ओएफएस का आकार 1,700 करोड़ रुपये बढ़कर 10,000 करोड़ रुपये हो जाएगा। एक सूत्र ने कहा कि बिक्री पेशकश का लगभग आधा हिस्सा एंट फाइनेंशियल और बाकी अलीबाबा, एलिवेशन कैपिटल, सॉफ्टबैंक और अन्य मौजूदा शेयरधारकों द्वारा है। पेटीएम ने अपने आईपीओ दस्तावेज में सॉफ्टबैंक द्वारा हिस्सेदारी बेचने का जिक्र नहीं किया था। एंट फाइनेंशियल को नियामकीय आवश्यकताओं के तहत अपनी हिस्सेदारी 25 प्रतिशत से नीचे लाने के लिए कम से कम पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बेचनी है। वर्तमान में उसकी पेटीएम में 29.6 प्रतिशत हिस्‍सेदारी है।

एक सूत्र ने बताया कि पेटीएम अपने शेयर का मूल्‍य 2080-2150 रुपये तय कर सकती है। कंपनी अपना वैल्‍यूएशन 20 अरब डॉलर चाहती है ऐसे में ऊपरी सीमा के तय होने की संभावना अधिक है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने पिछले हफ्ते ही नोएडा मुख्‍यालय वाली डिजिटल पेमेंट कंपनी के आईपीओ को अपनी मंजूरी प्रदान की है। संस्‍थापक और मुख्‍य कार्यकारी विजय शेखर शर्मा के नेतृत्‍व वाली 11 साल पुरानी पेटीएम डिजिटल पेमेंट के अलावा लेंडिंग, गेमिंग, वेल्‍थ मैनेजमेंट, फाइनेंशियल सर्विसेस और डिजिटल कॉमर्स जैसी नई कैटेगरी में भी अपना विस्‍तार कर रही है। वित्‍त वर्ष 2020-21 में पेटीएम का संचयी राजस्‍व 11 प्रतिशत घटकर 3187 करोड़ रुपये रहा, लेकिन कंपनी इस दौरान अपने नुकसान को 42 प्रतिशत कम कर 1701 करोड़ रुपये तक सीमित रखने में कामयाब रही।     

यह भी पढ़ें: दिवाली से ठीक पहले आ सकती है आपके लिए बुरी खबर...

यह भी पढ़ें: सोना हुआ और भी ज्‍यादा सस्‍ता, धनतेरस से पहले नहीं थम रही गिरावट

यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले पाकिस्‍तान को मिला बड़ा तोहफा, पीएम खान ने कहा शुक्रिया भाई सलमान!

यह भी पढ़ें: टेलीकॉम के बाद पेट्रोलियम इंडस्‍ट्री में तहलका मचाएगी Jio, bp के साथ मिल चालू किया पहला पेट्रोल पंप

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement